अभिव्यक्ति
में रघुवीर सहाय
की रचनाएँ
गौरवगाथा
में
सेब
निबंध में
होली का दिन
|
|
रघुवीर सहाय
जन्म : ९ दिसंबर १९२९ को लखनऊ
में ।
शिक्षा : अंग्रेज़ी साहित्य में एम ए ।
कार्यक्षेत्र : दैनिक 'नवजीवन' में उपसंपादक-सांस्कृतिक
संवाददाता। 'प्रतीक' के सहायक संपादक, आकाशवाणी के समाचार
विभाग में उपसंपादक, 'कल्पना' (हैदराबाद) तथा आकाशवाणी,
(दिल्ली) में विशेष संवाददाता। 'नवभारत टाइम्स', (दिल्ली)
में विशेष संवाददाता। समाचार संपादक, ' दिनमान'।
प्रधान संपादक ' दिनमान' (१९६९ से ८२ तक)। १९८२ से
१९९० तक स्वतंत्र लेखन।
निधन : ३० दिसंबर १९९० को।
प्रकाशित रचनाएँ :
कविता संग्रह : दूसरा सप्तक, सीढ़ियों पर धूप में, आत्महत्या
के विरूद्ध, हँसो हँसो जल्दी हँसो, कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ,
एक समय था।
कहानी संग्रह : रास्ता इधर से है, जो आदमी हम बना रहे हैं ।
निबंध संग्रह : दिल्ली मेरा परदेस, लिखने का कारण, ऊबे हुए
सुखी, वे और नहीं होंगे जो मारे जाएँगे, भँवर लहरें और तरंग,
अर्थात।
इनके अलावा दर्जनों अनुवाद।
सम्मान पुरस्कार :
१९८२ में लोग भूल गए हैं कविता संग्रह पर साहित्य अकादमी
पुरस्कार।
|