अभिव्यक्ति में
अगस्त्य कोहली की
रचनाएं
हास्य व्यंग्य में
नाटक की नौटंकी
सांस्कृतिक विरासत
|
|
अगस्त्य कोहली
जन्म : 31 जनवरी, 1975, नई दिल्ली, भारत
सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली से बारहवीं तक की पढ़ाई के
बाद, अगस्त्य कोहली ने शिकागो के इलिनौय इंस्टीट्यूट ऑफ
टैक्नौलोज़ी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री पास की।
मोबिल सिस्टम्स इंटरनैशनल नाम की कम्पनी में काम शुरू किया,
और शिकागो से डैलस, और अंततः सियैटल में रहने का अवसर मिला।
तेरह वर्ष की उम्र में अगस्त्य की 'बेसिक फ़ोर बिगिनर्स'
नाम से पुस्तक प्रकाशित हुई जो कि स्कूलों में पाठ्यपुस्तक
के रूप में पढ़ाई जाती है। तब से अब तक में अगस्त्य ने
हिन्दी और अंग्रेज़ी में कुछ लेख और निबंध भी लिखे हैं जो
कि विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
सियैटल में 'गुरुकुल'
(www.gurukul-wa.org) नाम की संस्था में हर रविवार को अगस्त्य हिंदी पढ़ाते हैं।
इसके अतिरिक्त वे शहर की कुछ नाटक कंपनियों से भी संलग्न
हैं।
ई मेलः agastyak@gmail.com
|