मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


कहानियाँ

समकालीन हिंदी कहानियों के स्तंभ में इस सप्ताह प्रस्तुत है यू.के. से
तेजेन्द्र शर्मा की कहानी— 'ओवर-फ़्लो पार्किंग'


वह आज एक बार फिर पत्नी को नाराज़ कर बैठा है।
उसकी भूल जाने की आदत अब परेशानी पैदा करने लगी है। बाहर वाले तो कभी कभी ही परेशान होते हैं; किन्तु पत्नी के साथ तो पूरा जीवन बिताना है। जब जब पत्नी से किया वादा भूलता है, घर में परेशानी खड़ी हो जाती है। पत्नी को हैरानी होती है कि अभी तो पचास का ही हुआ है, यह पैंसठ वाली समस्या का शिकार क्यों होता जा रहा है।

आज भी यही हुआ है। पत्नी की बात मान गया कि शाम पाँच तीस के शो में पत्नी को निःशब्द दिखाने ले जाएगा। दो दिन पहले ही वादा किया था। उस समय कहाँ मालूम था कि निःशब्द में से कितने शब्द निकल कर उसका मुंह चिढ़ाने लगेंगे। भूल गया कि आज शाम चार बजे के लिये पहले ही हाँ कह चुका था। पत्नी को भी बता दिया था। लेकिन अब की बार उसके साथ साथ वह भी भूल गयी थी। उसका भूलना उसे याद नहीं आ रहा; शब्द बाणों से घायल उसे ही होना पड़ रहा है।

सुबह दस बजे रवि का फ़ोन आया, “हाँ जी बंधुवर, क्या हो रहा है?”
“होना क्या है भाई, बस डांट खा रहे हैं। आज शनिवार है और शनि हमारे सिर पर बोल रहा है।”

पृष्ठ : . . .

आगे-

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।