|
वह एक कपड़े के अन्दर रूई भर कर
बनाया गया गुड्डा है। एक गरीब और बूढ़ी औरत जो सालों से शहर से
दूर अकेली रहती है, उसने इसे बनाया था। वह बूढ़ी औरत इस तरह के
गुड्डे बना कर शहर के गिफ़्ट स्टोर पर बेचती है और उससे अपना
गुज़ारा करती है। वह अक्सर दुकानदार से शिकायत करती है कि वह
ठीक दाम नहीं देता। काफी देर तक अपने पोपले मुँह से बोलती हुई
वह दुकानदार से मोल-भाव करती है और धमकी देती है कि वह इन
शानदार गुड्डों को किसी दूसरे स्टोर वाले को बेच देगी।
दुकानदार कुछ दाम बढ़ा देता है। लेकिन बूढ़ी संतुष्ट नहीं
होती। लेकिन अंतत: हर बार वह गुड्डों को इसी दुकानदार को ही
बेच देती है। बेचने से
पहले बड़ी हसरत से वह हर गुड्डे को निहारती, जिसे उसने बड़े
अपनत्व और प्यार से बनाया था और फिर यह सोच कर कि ये गुड्डे
किसी बच्चे के खेलने के ही काम आने वाले हैं, मन को समझाती और
निश्चिंतता के साथ गुड्डा बेच कर चली जाती। घर पहुँच कर पानी
पीकर मन को शांत करती। सूनी आँखों से अपने कमरे के उस कोने को
देखती, जहाँ बैठ कर उसने वह गुड्डा बनाया था और चुपचाप बैठ कर
अस्तव्यस्त पड़े कपड़े, रूई, धागे, सूई आदि को व्यवस्थित करती।
चाय आदि पी कर कुछ देर अपने घर के पीछे के मैदान में टहलने
निकल पड़ती। टहलते हुए भी उसके मन में गुड्डे की कल्पना ही
रहती। |