सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२९-
लॉन के लिये घास का चुनाव
बगीचा चाहें कितना भी
छोटा हो, घास का मैदान उसकी शान होता है। इसलिये बगीचे में
घास से सजा हुआ एक टुकड़ा जरूर बनाएँ और सुबह शाम उसमें
बैठने का आनंद लें। घास कौन सी लगानी चाहिये इस बात को सोच
समझकर तय करें। जहाँ घास लगनी है वह जगह धूप वाली है, छाँह
वाली है, ज्यादा पानी में भीगी रहती है या सूखी है आदि
बातें बताकर दूकान से अपने लिये उपयुक्त घास खरीदना अच्छा
रहता है।
१
सितंबर २०१५ |