सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२६-
पालतू पशुओं से सुरक्षा
घर में पालतू पशु हैं
तो बगीचे की देखभाल के समय ध्यान रखें कि कोई आरी, कैंची
या नुकीला औजार क्यारी में पत्तों से छुपा हुआ न छूट जाए।
इससे पालतू पशुओं के घायल होने का डर रहता है। बगीचें में
कैमिकल का प्रयोग न करें और चूहे मारने की दवा न रखें।
छोटे पौधों को जमीन पर न रखें किसी शेल्फ या मेज के ऊपर ही
रखें। उससे पालतू पशु इन्हें खराब नहीं कर पाएँगे। कैक्टस
आदि काँटों वाले पौधे न लगाएँ इससे पशु घायल हो सकते हैं।
३
अगस्त २०१५ |