सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२०- बगीचे में
बेला
घर के बगीचे में स्वस्थ बेला के पौधे के लिये गमले का आकार
कम से कम १२ इंच गहरा होना चाहिये, गमले में से पानी का
निकास सही होना चाहिये। हर वसंत के प्रारंभ में गमले कि
मिट्टी निकालकर २ इंच कंपोस्ट खाद इसमें मिलानी चाहिये,
इसके बाद बेला का पौधा फूलना शुरू होता है। बरसात के
समाप्त होने तक यह फूलना बंद कर देता है, तब इसकी छँटाई कर
देनी चाहिये और सूखी डालियों व पत्तियों को हटा देना
चाहिये। बेला को दिन में कम से कम ४-५ घंटे सीधी धूप की
आवश्यकता होती है इसलिये इसे खुले धूपवाले स्थान में लगाना
ही अच्छा रहता है।
१५
जून २०१५ |