सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२-
दूसरी खाद का समय
जनवरी में अधिकतर एशियाई देशों के बगीचे मौसमी फूलों से
भरे होते हैं। सितंबर अक्तूबर में जब इन फूलों के बीज बोए
गए थे तब मिट्टी तैयार करते समय खाद डाली गई थी।
अब जब उनकी आयु का आधा समय बीत चुका है वे बहार पर हैं
उनमें दूसरी बार खाद डालने का समय आ गया है ताकि वे अप्रैल
के अंत तक स्वस्थ और सुंदर बने रहें। खाद को मिट्टी पर
फैलाएँ और खुरपी से धीरे धीरे मिट्टी में मिला दें।
९
फरवरी २०१५ |