सात बातें जिनके लिये झिझक नहीं होनी चाहिये
कुछ उपयोगी सुझाव (संकलित)
२- अपने बारे में अच्छी राय रखना
मैं दिखने में अच्छी नहीं, मैं ठीक से पढ़ाई-लिखाई नहीं कर
सकी, मैं ठीक-ठाक नौकरी के लायक अपने को नहीं बना सकी यह
सब बातें आपका आत्मविश्वाम मिट्टी में मिला सकती हैं। यह
याद रखिये कि व्यक्ति वह सब नहीं कर पाता जो वह करना चाहता
है, होता उतना ही है, जितना वह कर पाता है। हम क्या कर पाते
हैं यह सब हमारी परिस्थितियों और अवसरों पर निर्भर करता
है। जो अवसर मिलें उसका सदुपयोग करें, अवसरों की तलाश करें
और उन्हें सफलता में बदलने की कोशिश करें, लेकिन जो छूट
गया है उसका अफसोस न पालें। सफलताओं को पाने के लिये जो
कुछ आपके पास है उसकी उपेक्षा करना भी ठीक नहीं है। जो कुछ
है उसकी ठीक से देखभाल करते हुए आगे बढ़ना ही सही रास्ता
है। इसलिये अपने बारे में अच्छी राय रखें, यह आपकी खुशी के लिये जरूरी है,
यह आपके व्यक्तित्व के लिये एक अच्छी बात है और यह आगे बढ़ने और वह
सब कुछ प्राप्त करने में भी सहायक है जहाँ तक आप पहुँचना
चाहती हैं। (अगले अंक
में एक और सुझाव)
५ मई १९१४
|