| 
                                ऊपर हाथी का एक 
                                चित्र है। इसको किसी कागज़ पर छापकर सुंदर रंगों 
                                से रंग लो। आँखों की जगह बाज़ार में मिलने वाली 
                                आँखें भी चिपका सकते हैं। इसको पोस्टकार्ड जितने 
                                मोटे कागज़ पर चिपकाओ और सफ़ाई से काट लो। नाक बना 
                                हुआ गोला काटकर निकाल दो। 
                                 अपनी पहली और 
                                तीसरी उँगली को हाथी के पीछे के पैर बनाते हुए बीच 
                                की उँगली को गोले से बाहर निकालकर सूँड़ बना दो। 
                                मेज़ पर अपनी उँगलियाँ चलाकर अभ्यास करो, हाथी 
                                क्या मज़े से सूँड़ हिलाता हुई चलता है। 
                                 
                      १ दिसंबर २००३ |