| 
                       घर को सुंदर बनाने के
 उपयोगी सुझाव
 (संकलित)
 
 
						
						
						२५- बैठक और अध्ययन कक्ष का संयोजन
 कभी कभी घर में 
						जगह की ऐसी कमी होती है कि बैठक और अध्ययन कक्ष को एक 
						बनाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जरूरी हो जाता है कि 
						अध्ययनकक्ष साफ सुथरा रहे और साथ ही सजा धजा भी रहे।
 
						साथ दिये गए अध्ययन 
						कक्ष में एक दीवान है जिसे पढ़ते पढ़ते थक जाने पर आराम 
						करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। अगर बहुत सा काम 
						फैला हो और अचानक कोई आ जाए तो उसे समेटने के लिये तीन 
						दराज हैं। जब भी फिर से काम करना हो दराज को खोलकर जरूरी 
						किताबें और सामान निकाला जा सकता है। शेल्फ में सुंदर 
						किताबें और सजावट की चीजें रखी जा सकती हैं। पढ़ने वाली 
						कुर्सी से मिलती जुलती एक मेज और कुछ कुर्सियाँ आने वाले 
						अतिथियों के लिये स्वागत का काम करेगी। मेज के नीचे लगी 
						मूविंग दराजों बाहर निकालकर उसे चाय और नाश्ते के लिये मेज 
						के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। 
						२७ 
						जुलाई २०१५ |