| 
                       घर को सुंदर बनाने के
 उपयोगी सुझाव
 (संकलित)
 
 
						
						
						१३- विविधता में सौंदर्य की खोज 
						अधिकतर हम सोफा सेट या मैचिंग कुर्सियों की तलाश में रहते 
						हैं। लेकिन कभी कभी विविधता में भी सौंदर्य का अद्भुत आनंद 
						मिलता है। विशेष रूप से तब जब आपने उसे सदियों से सहेजा 
						हो।  
						साथ के चित्र में लिविंग रूम में दो सोफे हैं और दोनो की 
						शैली बिलकुल अलग है। इनके साथ रखी कुर्सियाँ भी एक दूसरे 
						से बिलकुल अलग शैली की हैं। यहाँ तक कि दो कुर्सियाँ भी एक 
						सी नहीं हैं। लेकिन रंगों का समुचित ध्यान रखा जाय तो 
						इसमें कलात्मकता की रचना हो सकती है। यदि आपके पास कुछ 
						कलात्मक फर्नीचर है तो उसे भी अपनी सूझबूझ से इसी सुंदरता 
						के साथ सजा सकते हैं। 25 
						४ मई २०१५ |