मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


21

साहित्य समाचार
नार्वे से : डा .सुनील जोगी सम्मानित  

चित्र में बायें से दायेः अमलेन्दु गुहा, हरल्ड बूरवाल्द, डॉ .सुनील जोगी, डॉ .सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', हेल्गा स्त्रौमे और आर . शिवारमन

भारत–नार्वे सूचना एवम् सांस्कृतिक मंच तथा आर्टिस्ट्स एन्ड राइटर्स अगेन्स्ट रेसिज्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 31 अगस्त 2002 को इन्टरनेशनल सेन्टर ओसलो में भारत के चर्चित हास्य–व्यंग्य कवि एंव लेखक डा . सुनील जोगी को हिन्दी की विशिष्ट सेवा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरल्ड बूरवाल्द ने कहा कि इस पुरस्कार से दोनो देशों के मध्य साहित्यिक आदान प्रदान का सूत्रपात हुआ है। 

मारितॅ नीबाक रक्षा मन्त्रालय की आकस्मिक बैठक के कारण स्वयं न आ सकी परन्तु इन्टरनेशनल फोरम की अध्यक्ष ने मारित नीबाक का सन्देश पढ़ा तथा डॉ .सुरेशचन्द्र शुक्ल के राजनैतिक और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेशचन्द्र शुक्ल ने डा .सुनील जोगी की साहित्यिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा वह हास्य व्यंग्य के सर्वाधिक व्यस्त रचनाकार हैं।  32 पुस्तकों का लेखन एवम् सम्पादन करने वाले सुनील जोगी के 24 आडियो कैसेट भी बन चुके हैं।

कार्यक्रम में हेल्गा स्त्रौमे ने सुनील जोगी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव आर . शिवारमन नें उपहार भेंट किया । कार्यक्रम में मु य वक्ताओं में इस वर्ष अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के लिये नामित डा .अमलेन्दु गुहा, हेल्गा स्त्रौमे, हरल्ड बूरवाल्द, आर  . शिवारमन थे तथा अन्त में सम्पन्न हुई कवि गोष्ठी में डा. सुरेशचन्द्र शुक्ल शरद आलोक , माया भारती, इन्दरजीत पाल, अनवर सूफी, वासदेव भरत, मो़ बट्ट और  डा . सुनील जोगी थे।

 


यशस्वी कवि केशरी नाथ त्रिपाठी सम्मानित होंगे

भारत–नार्वे सूचना एवम् सांस्कृतिक मंच तथा आर्टिस्ट्स एन्ड राइटर्स अगेन्स्ट रेसिज्म के संयुक्त तत्वाधान में 18  सितम्बर 2002 को दिन में दो बजे बीदेल्सहूस, ग्रौनलान्द, ओस्लो में आरम्भ होने वाले 14वें अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में भारत के यशस्वी कवि एंव लेखक तथा तीसरी बार चुने गये उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माननीय केशरी नाथ त्रिपाठी को हिन्दी में विशिष्ट सेवा और अन्तर्राष्ट्रीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है

आगे—

 
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।