नार्वे में प्रेमचंद जयंती
31 जुलाई 2007 को
वाइतवेत ओस्लो में भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं
सांस्कृतिक फोरम की ओर से प्रेमचंद जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने
प्रेमचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शाहेदा
बेगम और शरद आलोक ने अपनी कहानियों का पाठ किया तथा
इंगेर मारिये लिल्लेएंगेन और लीव एवेनसेन ने अपनी
नार्वेजीय कवितायें पढ़ी। कार्यक्रम में प्रवासी
रचनाकारों अरुणा शुक्ला, माया भारती, अलका भरत आदि
ने अपने विचार रखे। भारतीय राजदूत ने अपना बधाई
संदेश दिया।
विगत पाँच वर्षों
से नार्वे में की भारतीय सांस्कृतिक संस्था 'भारतीय-नार्वेजीय
सूचना और सांस्कृतिक फोरम' द्वारा प्रेमचंद जयंती
मनाई जा रही है जिसमें प्रवासी लेखकों के अतिरिक्त
नार्वेजीय लेखकों और नेताओं ने हिस्सा लिया है।
सुरेशचंद्र शुक्ल
'शरद आलोक' |