मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- सलाद

-शुचि की रसोई से


रंगबिरंगा मकई सलाद


(४ लोगों के लिए)

 

 

 

सामग्र-

  • १ कप स्वीट कॉर्न/ मकई के दाने
  • १ मध्यम टमाटर
  • १ मध्यम शिमला मिर्च
  • १ आम
  • ४ बड़े चम्मच बारीक कटी पुदीने की पत्तियाँ
  • २ बड़े चम्मच नीबू का रस
  • नमक और ताजी कुटी काली मिर्च स्वादानुसार

विधि-

  • मकई के दानों को गलने तक गरम पानी में उबाल लें। स्वीट कॉर्न (मकई के दाने) को उबलने में २-३ मिनट का ही समय लगता है। उबले दानों को छलनी में निकल कर ठंडा होने दें।
  • टमाटर को धो कर बीच से दो टुकड़ों में काट लें, बीज हटाएँ बारीक टुकड़ों में काटें।
  • शिमला मिर्च को धोएँ, बीच से आधा करें, बीज हटाएँ और छोटे छोटे टुकड़ें करें।
  • आम को धोकर छीलें और बारीक टुकड़ों में काट लें।
  • एक बड़े काँच के कटोरे में उबले मकई के दाने, कटा टमाटर, कटी शिमला मिर्च, और कटे आम के टुकड़े लें। अब इसमें कटी पुदीने की पत्तियाँ, नीबू का रस, नमक, और ताजी कुटी काली मिर्च डालें। सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ।
  • स्वादिष्ट मकई का सलाद अब तैयार है। आप इसे तुरंत भी परोस सकते हैं या फिर फ्रिज में रख कर थोड़ा ठंडा करके भी इस स्वादिष्ट सलाद को परोसा जा सकता है।

टिप्पणी

  • स्वादानुसार इस सलाद में बारीक कटी हरी मिर्च तथा कुछ औरे सब्जियाँ और फल, जैसे बारीक कटे अनानास, खीरा, लाल, नारंगी शिमला मिर्च आदि भी मिलाए जा सकते हैं।

२३ जुलाई २०१२
 

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।