मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- दावत की सब्जियाँ

- शुचि की रसोई से  

मेथी मलाई पनीर  


 सामग्री (४ लोगों के लिए)
bullet

पनीर २५० ग्राम, ताजी मेथी बारीक कटी चौथाई प्याला, ताजी क्रीम आधा प्याला।

bullet

मसाले के लिये- प्याज १ बड़ा / २०० ग्राम, हरी मिर्च १-२, अदरक डेढ़ इंच का टुकड़ा, टमाटर २ छोटे / लगभग १२५ ग्राम, काजू १०-१२, धनिया पिसा ढाई छोटा चम्मच, लाल मिर्च पिसी आधा छोटा चम्मच, हल्दी २-३ चुटकी, गरम मसाला तीन चौधाई छोटा चम्मच, नमक स्वादानुसार, मक्खन २-३ बड़ा चम्मच, पानी १ प्याला।

bullet

खड़े मसाले -तेज पत्ता २, लौंग ४-६, हरी इलायची ४, दालचीनी २ टुकड़े (आधा इंच चौड़े और १ इंच लंबे)

बनाने की विधि

bullet

प्याज और अदरक का छिलका उतारकर धो लें। हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें। इनको मोटा-मोटा काटकर, ब्लेंडर में महीन पीस लें।

bullet

टमाटर को धोकर चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसे ब्लेंडर में पीस लें।

bullet

काजू को गरम पानी में १० मिनट के लिए भिगो दें। जब काजू पानी में भीग कर, थोड़े मुलायम हो जाएँ  तब इनको ब्लेंडर में महीन पीस लें। आप चाहें तो काजू को सूखा पीसकर पाउडर भी बना सकते हैं।

bullet

पनीर के टुकड़ों को एक इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें। अब इनको नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा मक्खन डालकर एक मिनट के लिए भून लें। पनीर को ज़्यादा ना भूनें नही तो पनीर के टुकड़े कड़े को जाएँगें।

bullet

अब एक नॉन-स्टिक कड़ाही में मक्खन/ घी गरम करें। इसमें सभी खड़े मसाले (तेज पत्ता, लौंग, इलायची, और दालचीनी) डालें और लगभग एक मिनट के लिए मध्यम आँच पर भूनें। जब मसाले भुन जाते हैं तो बहुत सोंधी सी खुश्बू उठती है।

bullet

अब प्याज का पेस्ट डालें और प्याज के सुनहरा होने तक भूनिए। इसमें तकरीबन ८-१० मिनट का समय लगता है।

bullet

अब नमक के सिवा बाकी सभी मसाले और कटी मेथी की पत्तियाँ डालें और सभी सामग्री को २-३ मिनट के लिए भूनें।

bullet

इसमें काजू का पेस्ट मिलाइए और फिर २-३ मिनट के लिए भूनें।

bullet

अब टमाटर की प्यूरी डालें और मक्खन के किनारा छोड़ने तक भूनें। इस प्रक्रिया ३-५ मिनट का समय लगता है।

bullet

अब इसमें ताजी क्रीम डालें और एक मिनट के लिए भूनें। फिर लगभग १ प्याला पानी और नमक डालकर करी को ४-५ तक उबालें।

bullet

अब पनीर मिलाएँ और दो मिनट के लिए और पकाइए। आँच बंद कर दें। मेथी मलाई पनीर तैयार है।

bullet

इसे रोटी, पूरी, नान, इत्यादि के साथ परोस सकते हैं।

टिप्पणी-

bullet

ताजी मेथी के स्थान पर कसूरी मेथी तथा ताजी क्रीम के स्थान पर मलाई का प्रयोग किया जा सकता है।

३ दिसंबर २०१२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।