मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- कुछ अनोखी सब्जियाँ

- शुचि की रसोई से   

सफेद करी बेक सब्जियाँ


सामग्री- (४ लोगों के लिये)

bullet

गाजर, फ्रेंच बीन्स, गोभी, मशरूम प्रत्येक १ कप छोटे टुकड़ों में कटी। स्वीट कॉर्न और हरी मटर के दाने प्रत्येक १/२ कप।

bullet

पनीर १०० ग्राम, आधा इंच के टुकड़ों में कटा। काजू १/४ कप

bullet

मक्खन १ बड़ा चम्मच, नमक १/२ छोटा चम्मच, काली मिर्च, ताजी कुटि स्वादानुसार, गरम मसाला १/२ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

सफेद सौस/करी के लिये सामग्री-

bullet

मक्खन २ बड़ा चम्मच, मैदा २ बड़े चम्मच, दूध २ कप, नमक १/२ छोटा चम्मच, काली मिर्च, ताजी कुटि स्वादानुसार, गरम मसाला १/२ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

बेक करने के लिये सामग्री-

bullet

९ इंच बेकिंग डिश, मोज़ेरेला चीज़ ३/४ कप, कद्दूकस किया हुआ, ब्रेड क्रम्स १/२ कप।

बनाने की विधि-

bullet

ओवेन को ३५०°F (१७५°C या गैस मार्क ४) पर गरम करें।

bullet

बेकिंग डिश की तली में ज़रा सा मक्खन लगाकर चिकना करें और अलग रखें।

bullet

एक बर्तन में लगभग २ कप पानी गरम करें। इसमें आधा चम्मच नमक डालें और दो चुटकी शक्कर। जब पानी उबलने लगे तो इसमें फ्रेंच बीन्स, गाजर और गोभी को दो मिनट गरम पानी में उबालें। सब्जियों को छलनी में छान लें और पानी हटा दें। ध्यान रखिए कि सब्जिया ज़्यादा न गल जाएँ क्योंकि बाकी आधी वो बेक करने में गल जाएँगी।

bullet

एक कड़ाही में मध्यम आँच पर १ बड़ा चम्मच मक्खन गरम करें। इसमें काजू डालें और ३० सेकेंड के लिये भूनें।

bullet

पनीर के टुकड़े डालें और पनीर को लगभग १-२ मिनट के लिये भूने। मशरूम डालें और १ मिनट के लिये भूने।

bullet

इसमें उबली हुई सब्जियाँ, हरी मटर के दाने और स्वीट कॉर्न डालें ।

bullet

स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और गरम मसाला डालें और हल्के हाथों से मिलाएँ। आँच बंद कर दें।

सफेद सौस या करी बनाने के लिये-

bullet

एक कड़ाही में मध्यम से धीमी आँच पर मक्खन को गरम करें और फिर इसमें मैदा डालें और लगातार चलाते हुए मैदा को मक्खन में भूने। ध्यान रखिए कि मैदा के भुनने की खुशबू तो आएगी लेकिन मैदा का रंग नही बदलना चाहिए। इस प्रक्रिया में २ मिनट का समय लगता है।

bullet

धीरे धीरे गुनगुने दूध को मैदा को बराबर चलाते हुए डालें। ध्यान रखें कि आप एक हाथ से दूध डालेंगें और दूसरे हाथ से सौस को बराबर चलाते रहेंगे। ऐसा करने से सौस में गुठली नही पड़ेगी।

bullet

जब पूरा दूध सौस में पड़ जाए तो सौस को २मिनट पकाकर आँच को बंद कर दें। सौस को अब भी बराबर चलते रहें जिससे इसमें मलाई न पड़े। सफेद सौस अब तैयार है।

bullet

अब सफेद सौस में सब्जियाँ, पनीर, और मशरूम डालिये। अब इसमें नमक, ताजी कुटि काली मिर्च डालिये। मैं बेक्ड वेज में गरम मसाला भी डालती हूँ लेकिन यह वैकल्पिक है। अब सभी सामग्री को हल्के हाथों से मिलाइए। एक बार चखकर देखें और नमक मिर्च का स्वाद ठीक करें।

बेक सब्जी तैयार करने के लिये-

bullet

पहले से चिकनी करी बेकिंग डिश में सफेद सौस में मिलाई सब्जियाँ डालें।

bullet

इसके ऊपर एक परत मोज़ेरेला चीज़ की लगाएँ। अब चीज़ के ऊपर एक परत ब्रेड क्रंब्स डालें।

bullet

पहले से गरम करे ओवेन में इसे लगभग ३०-३५ मिनट के लिये बेक करें। अगर आपको एकदम लाल रंग की बेक्ड वेज अच्छी लगती है तो आप थोड़ा ज़्यादा भी बेक कर सकते हैं।

bullet

बेक्ड वेज अब तैयार है परोसने के लिये। आप इस स्वादिष्ट बेक्ड वेज को भारतीय खाने के साथ परोस सकते हैं जैसे- दाल, नान, कोफ्ते और चावल, या फिर सूप, ब्रेड, और विदेशी खाने के साथ। वैसे यह अपने आप में ही स्वादिष्ट और संपूर्ण भोजन हैं इसलिये इस बेक्ड वेज के साथ किसी और चीज़ की ज़रूरत ही नही।

टिप्पणी-

bullet

बेक्ड वेज की तैयारी करके इसे सफेद सौस में डालकर और बेकिंग डिश में सेट करके ढककर फ्रिज में रखा जा सकता है और सर्विंग के समय पर इसमें चीज़ और ब्रेड क्रंब्स डालकर ताजा ताजा बेक किया जा सकता है।

bullet

बेक्ड वेज में मौसम और अपने स्वाद के अनुसार और सब्जियाँ भी डाली जा सकती हैं। बेक्ड वेज में बेबी कॉर्न, अनानास के टुकड़े, किशमिश, इत्यादि भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

bullet

इस सफेद सौस को और भी व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे बेक्ड पलक, बेक्ड राइस इत्यादि।

१ सितंबर २०२२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।