मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- कुछ अनोखी सब्जियाँ

- शुचि की रसोई से  

मोटी हरी मिर्च का मिर्ची सालन


 सामग्री- (४ लोगों के लिये)

bullet

मोटी हरी मिर्च ८, प्याज १ मध्यम, लहसुन १ कली, अदरक १ इंच, इमली का गूदा १ बड़ा चम्मच।

bullet

हल्दी पिसी १/२ छोटा चम्मच, नमक १ १/२ छोटा चम्मच, मेथीदाना १/२ छोटा चम्मच, राई १/२ छोटा चम्मच, करी पत्ते १०-१२, तेल तलने के लिये।

bullet

सूखे मसाले वाली सामग्री- मूँगफली १/४ कप, पोस्ता दाना १ बड़ा चम्मच, सफेद तिल १/४ कप, खड़ा धनिया २ छोटे चम्मच, जीरा १ छोटा चम्मच, कद्दूकस नारियल १/२ कप

बनाने की विधि-

bullet

 छिलका उतारकर प्याज को धो लें और लंबा-लंबा काट लें। इसी प्रकार अदरक को धोकर काटें और इन्हें ब्लेंडर में पीस लें।

bullet

मिर्च को ठीक से धोकर किचन पेपर से पोंछ लें।

bullet

मिर्च में बीच से चीरा लगाएँ, ध्यान रखें कि मिर्च दो टुकड़ों में कटने ना पाए। मिर्च का डंठल भी न हटाएँ। मिर्च के अंदर से बीज निकाल दें।

bullet

एक कड़ाही गरम करें। मूँगफली, सफेद तिल, खसखस (पोस्तादाना), नारियल, जीरा, और खड़ी धनिया को अलग-अलग भूनें। मैं सभी चीज़ों को अलग भूनने के लिये इसलिये कह रही हूँ क्योंकि मूँगफली को भूनने मे जहाँ ४ मिनट लगता है वहीं पोस्तादाना ३०-४० सेकेंड्स में ही भुन जाता है।

bullet

सभी भुनी सामग्री को ठंडा होने दें फिर उन्हे एक साथ ग्राइंडर में पीस लें।

bullet

कड़ाही में तेल गरम करें। गरम तेल में हरी मिर्च को तलें। मिर्च को तलते समय सावधानी रखें क्योंकि मिर्च बहुत तेज चटकती है। तली हुई मिर्च से अतिरिक्त तेल हटाने के लिये किचन पेपर पर रखें।

bullet

कड़ाही में जो बचा तेल है उसमें राई और मेथी दाना चटकाएँ। इसके बाद करी पत्ते डालें। कुछ पल के लिये भूनें।

bullet

इस बघार में पिसा हुआ प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद सूखे मसाले वाली सामग्री का पिसा हुआ मिश्रण और हल्दी पाउडर डालें। सभी सामग्री अच्छी तरह मिलाएँ और मसालों को तेल छोड़ने तक भूनें। इस प्रक्रिया में ४-५ मिनट का समय लगता है।

bullet

लगभग २-३ कप पानी डालें और १० मिनट तक मध्यम आँच पर पकाएँ। बीच-बीच में चलाना न भूलें।

bullet

इमली का गूदा डालें, ठीक से मिलाएँ और २ मिनट के लिये पकने दें।

bullet

तली हरी मिर्चें और नमक डालें। ढँककर लगभग १५ मिनट के लिये धीमी आँच पर पकाएँ। अगर आपको सालन अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा गरम पानी मिलाएँ। सालन को चलाना न भूलें नही तो यह कड़ाही की तली में लग सकता है।

bullet

जब मिर्च गल जाएँ और सालन तेल छोड़ दे तो इसे आँच से उतार लें। मिर्ची का सालन तैयार है।

bullet

हैदराबाद में यह सालन बिरयानी के साथ परोसा जाता है लेकिन आप चाहें तो सादे चावल, रोटी या पराठे के साथ भी इस जायकेदार सालन को परोस सकती हैं।

टिप्पणी-

bullet

मूँगफली, पोस्तादाना (खसखस), तिल, और नारियल, इन सभी चीज़ों में अपना तेल भी होता है। इसलिये बेहतर होगा कि आप सालन में तेल की मात्रा थोड़ी कम रखें।

bullet

मिर्च की तरह बैंगन का सालन भी इसी विधी से बनाया जा सकते है। बैंगन के सालन के लिये प्याज और अदरक के साथ दो तीन हरी मिर्च भी पीसें!

१ जुलाई २०२२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।