मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- पुलाव

- शुचि  

टमाटर के चावल1  


 सामग्री  (४-६ लोगों के लिए)
bullet

बासमती चावल १ प्याला, टमाटर २ मध्यम/ ३०० ग्राम

bullet

प्याज १ मध्यम, बारीक कटी अदरक १ छोटा चम्मच और हरा धनिया २ बड़े चम्मच

bullet

घी/ तेल ३ बड़े चम्मच, राई १ छोटा चम्मच, मूँगफली ३ बड़े चम्मच, हींग २-३ चुटकी, करी पत्ते ७-८, नमक स्वादानुसार

 मसाला बनाने के लिये सामग्री-

bullet

तेल १ छोटा चम्मच, चना दाल १ बड़ा चम्मच, उड़द दाल १ छोटा चम्मच, साबुत लाल मिर्च २-४, खड़ा धनिया २ छोटे चम्मच, मेथी दाना चौथाई छोटा चम्मच, घिसा हुआ नारियल ४ बड़े चम्मच।

 बनाने की विधि-

bullet

चावल को अच्छे से बीनकर धो लें, और २० मिनट के लिये २ प्याला पानी में भीगने दें।

bullet

चावल को उबाल लें। ध्यान रखें कि चावल एकदम खिले हुए हों और यह चिपकने ना पाएँ। इन्हें ठंडा होने दें।

bullet

एक कड़ाही में १ छोटा चम्मच तेल गरम करें। अब इसमें चना दाल डालें और एक मिनट के लिये भूनें। उड़द दाल, मेथीदाना, धनिया, खड़ी लाल मिर्च डालें और २-३ मिनट या दालों के रंग बदल जाने तक भूनें। नारियल डालें और १ और मिनट के लिये भूनें। आँच बंद कर दें और मसाले के ठंडा हो जाने पर इसे ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।

bullet

प्याज को छीलकर धो लें, अब इसे महीन-महीन काट लें। टमाटर को धोकर बारीक काट लें।

bullet

एक कड़ाही में घी गरम करें। इसमें राई तड़काएँ। इसमें मूँगफली डालकर मध्यम आँच पर २ मिनट के लिये भूनें। हींग और करी पत्ते डालें कुछ पलों के लिये भूनें। कटी प्याज डालें और प्याज के रंग बदलने तक भूनें।

bullet

कटे टमाटर, अदरक, सूखा पीसा मसाला, और नमक डालें और सभी सामग्री को २-३ मिनट के लिये अच्छी तरह भूने।

bullet

उबले चावलों को काँटे की मदद से अलग करें और इन्हे टमाटर के मसाले में डालकर हल्के हाथ से मिलाएँ। २-३ मिनट के लिये चावल को पकाएँ। अब आँच बंद करके ढक्कन लगा दें जिससे टमाटर के मसाले का स्वाद और खुश्बू चावल में बस जाए।

bullet

टमाटर के चावल को बारीक कटे हरे धनिए से सज़ा कर परोसें।

टिप्पणी-

bullet

टमाटर के चावल वैसे तो अपने आप में ही बहुत स्वादिष्ट होते हैं लेकिन फिर भी आप चाहें तो इन्हे आप नारियल की चटनी या फिर सांभर के साथ भी परोस सकते हैं।

१ जुलाई २०१२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।