मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- फलाहार

- शुचि की रसोई से  

 केले की टिक्की


 सामग्री (१६ टिक्की के लिये)
bullet कच्चे केले ५-६ मध्यम
bullet हरी मिर्च और
bullet सेंधा नमक स्वादानुसार
bullet कटा हरा धनिया २-३ बड़ा चम्मच
bullet घी / तेल तलने के लिये

 बनाने की विधि

bullet

कच्चे केले को धोकर इसे बीच से दो टुकड़ों में काट लें। केले को गलने तक उबालें। प्रेशर कुकर में एक सीटी लगाकर भी उबाल सकते हैं। उबले केले को थोड़ा ठंडा होने दें।

bullet

हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छी तरह धो कर महीन-महीन काट लें और उबले हुए केले को छीलकर अच्छी तरह मसल लें।

bullet

एक कटोरे में मसले हुए केले, कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया, नमक लें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएँ और १६ बराबर हिस्सों में बाँटकर टिक्की जैसा आकार दे दें। इसे १० मिनट के लिये फ्रिज में रख दें ऐसा करने से सेकते समय टिक्की फटती नही हैं।

bullet

इस टिक्की को तवे पर सेक सकते हैं या फिर कढ़ाई में तल भी सकते हैं। टिक्की को सेकने के लिये एक तवा गरम करें। तवे में ज़रा सा घी लगाकर टली को चिकना करें अब टिक्की को दोनों तरफ से लाल होने तक सेक लें। (टिक्की को तलने के लिये एक पैन में घी/ तेल गरम करें। जब घी गरम हो जाए तो इसमें केले की टिक्की को गरम घी में मध्यम से तेज आँच पर लाल होने तक तल लें।

bullet

तली हुई केले की टिक्की को किचन पेपर पर निकाल लें।

bullet

स्वादिष्ट और केले की टिक्की परोसने के लिये तैयार हैं। इस स्वादिष्ट टिक्की को व्रत की चटनी के साथ गरम गरम परोसें। टिक्की और चटनी के साथ अदरक की चाय या फिर दही की लस्सी सुस्वादु और सुपाच्य रहती है।

टिप्पणी-

bullet

केले को उबालने के तुरंत बाद गरम गरम न मसलें बल्कि इसे थोड़ा ठंडा करेके मसलें। ऐसा करने से केले चिपचिपाते नही हैं और टिक्की ज़्यादा आसानी से बँध जाती है।

bullet

अगर टिक्की बाँधने में दिक्कत हो रही है तो इसमें उबले हुए आलू मिलाए जा सकते हैं।

bullet

यह टिक्की इतनी स्वादिष्ट हैं कि आप इन्हें बिना उपवास के भी बना सकते हैं। बच्चों के लंच बॉक्स में या फिर शाम की चाय के साथ के लिये भी केले की टिक्की बहुत अच्छा विकल्प है।

१५ फरवरी २०१७

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।