मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- नमकीन

- शुचि की रसोई से

काले चने  


सामग्री (४ लोगों के लिये)
bullet काले चने डेढ़ कप
bullet जीरा १ छोटा चम्मच, गरम मसाला आधा छोटा चम्मच, धनिया पिसा २ छोटे चम्मच, अमचुर १ छोटा चम्मच।
bullet अदरक, नमक और हरी मिर्च स्वादानुसार
bullet कटा हरा धनिया २ बड़े चम्मच
bullet तेल डेढ़ बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

bullet

काले चनों को बीनकर धोएँ और इसे लगभग ४-५ प्याले पानी में रात भर के लिए भिगो दें।

bullet

भीगे काले चनों को १ छोटा चम्मच नमक डालकर मध्यम से धीमी आँच पर प्रेशर कुकर में उबाल लें। चने के उबलने में २०-२५ मिनट का समय लगता है। लगभग २-३ सीटी में चने अच्छी तरह गल जाते है।

bullet

हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें और फिर मिर्च को बारीक काट लें।

bullet

अदरक का छिलका हटाकर इसे भी धो लें और बारीक-बारीक लंबा काट लें।

bullet

कड़ाही में तेल गरम करें, इसमें जीरा डालें, जब जीरा तड़क जाए तो इसमें कटी हरी मिर्च और अदरक डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर कुछ पल के लिए भूनें।

bullet

इसमें गरम मसाला, धनिया पाउडर, और अमचूर पाउडर डालें और १ मिनट के लिए भूनें। उबले चने डालें और वह पानी मिलाएँ जिसमें चने उबाले गये हैं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर चने को मसाले के साथ कुछ देर पकने दें। जब चने सारा पानी सोख लें तब आप समझ लें कि चने अब तैयार हैं।

bullet

स्वादिष्ट काले चने अब तैयार हैं भोग के लिए। भोग के बाद आप इन्हे क्न्या को खिलाएँ और फिर सबको प्रसाद रूप में भोजन का साथ परोसें।

१ अक्तूबर २०१६

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।