मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- स्वस्थ कलेवा (लगभग ३०० कैलोरी के व्यंजन)

- शुचि की रसोई से

जई की इडली


सामग्री (१६ इडली के लिये)
bullet १/२कप जई फ्लेक्स/ कुटा जई, जो कि पोहे के जैसा चपटा होता है, १/२कप सूजी
bullet १ मध्यम गाजर, १ कप दही, फ्रूट सॉल्ट (एनो / अलका-सेल्ट्ज़र) १ छोटा चम्मच
bullet २ छोटा चम्मच तेल, ४-५ करी पत्ते
bullet राई और सफेद तिल १/२ छोटा चम्मच
bullet नमक और पानी आवश्यकतानुसार
bullet १ बड़ा चम्मच किशमिश, १ साबुत लाल मिर्च, छोटे टुकड़ों में कटी (वैकल्पिक)
बनाने की विधि-
bullet

कुटे जई, (रोल्ड ओट्स) को मध्यम आँच पर दो मिनट के लिये सूखा भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।

bullet

गाजर को छीलकर धोएँ और छोटे छेद वाले कद्दूकस से कस लें और किशमिश को भी धोकर रख लें।

bullet

इडली के स्टैंड की प्लेटों में ज़रा सा तेल लगाकर तली चिकनी करें जिससे इडली साँचे में चिपके नहीं।

bullet

एक कटोरे में दरदरा पिसा जई, सूजी, नमक, और दही अच्छी तरह मिलाकर फेटें। अगर आवश्यकता हो तो इसमें थोड़ा पानी मिला लें। इस मिश्रण को १० मिनट के लिये रख दें।

bullet दस मिनट बाद इस मिश्रण में कसी हुई गाजर और किशमिश डालें और अच्छी तरह फेंटें। अगर मिश्रण अधिक गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा पानी मिला लें। यह मिश्रण पकौड़ी या केक के मिश्रण जैसा होना चाहिए।
bullet एक तड़का पैन में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई चटकाएँ, फिर सफेद तिल डालें और इसके बाद करी पत्ते और लाल मिर्च डाल दें। आँच बंद कर दें।
bullet तड़के को इडली के घोल में डालकर एक बार फिर अच्छी तरह मिलाएँ।
bullet प्रेशर कुकर में एक-डेढ़ कप पानी उबलने रखें।
bullet अब इडली के घोल के मिश्रण में ईनो डालें और उसके ऊपर १ छोटा चम्मच पानी डालें। घोल को एक दिशा में लगभग एक मिनट के लिये फेंटें और इडली स्टैंड के हर साँचे में लगभग डेढ़ बड़ा चम्मच मिश्रण डालें। ध्यान रहे कि साँचे को तीन चौथाई से ज़्यादा न भरें जिससे कि इडली के फूलने की जगह बनी रहे।
bullet इडली के स्टैंड को प्रेशर कुकर में रखें। कुकर का ढक्कन बंद करें और सीटी को हटा दें। भाप में इडली को १२ से १४ मिनट तक पकाएँ।
bullet आँच को बंद कर दें और इडली स्टैंड को बाहर निकाल लें। २ मिनट के लिये स्टैंड को ठंडा होने दें। और फिर चम्मच की मदद से इडली को स्टैंड से निकाल लें।
bullet स्वादिष्ट और पौष्टिक इडली परोसने के लिये तैयार हैं। इन्हें साँभर, पुदीने की चटनी या नारियल की चटनी के साथ गरम परोसें।

टिप्पणी-

bullet स्वादानुसार इडली में जई और गाजर की मात्रा बढ़ाई जा सकती है, किशमिश को हटाया जा सकता है और हरी मिर्च को मिलाया जा सकता है।
 

१ अक्तूबर २०१५

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।