मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर -------------------------------------------------------------------  ------मसालों का महाकाव्य

किमची 


सामग्री-

bullet १ चीनी बंदगोभी
bullet १/२ चाय का प्याला सेंधा नमक
bullet १/२ प्याला डाइकान रैडिश और
bullet ३ हरी प्याज लंबाई में बारीक कटी हुई पत्तों सहित

सॉस के लिये-

bullet ५ जवे लहसुन कद्दूकस किया हुआ
bullet १ इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
bullet १ छोटा सफेद प्याज
bullet ३ बड़े चम्मच पिसी हुई कोरियन मिर्च (स्वादानुसार)
bullet २ चम्मच चीनी पिसी हुई (स्वादानुसार कम अधिक)
bullet १/२ चाय का प्याला कोरियन स्वीट राइस फ्लार
  विधि

किमची सॉस के लिये-

bullet

मोटे तले के बर्तन में दो प्याले पानी के साथ कोरियन स्वीट राइस फ्लार अच्छी तरह मिलाएँ।

bullet

इसे उबलने के लिये आँच पर रखें और बराबर चलाएँ जिससे गुठलियाँ न पड़ें। चीनी मिलाएँ और सॉस की तरह गाढ़ा हो जाए और बुलबुले उठने लगे तब नीचे उतार कर ठंडा कर लें।

bullet

एक मिक्सर या ग्राईंडर में लहसुन अदरक प्याज अच्छी तरह पीस लें।

bullet

ठंडा किया हुआ सॉस और मिर्च इसमें मिलाएँ।

bullet

सॉस तैयार है इसका प्रयोग अनेक प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है विशेष रूप से सलाद में, जिसे एक महीने तक खाया जा सकता है।

किमची सलाद-

bullet

लंबाई में बंदगोभी के ४ टुकड़े करें। और अच्छी तरह धो लें ताकि वे बिलकुल साफ़ हो जाएँ।

bullet

पत्तों में अच्छी तरह नमक लगाएँ और दो घंटे के लिये सामान्य तापमान पर छोड़ दें। इसमें से बहुत सा पानी निकलेगा। पानी फेंक दें और फिर से पत्तों को दो बार अच्छी तरह धोकर आधे घंटे के लिये एक जाली वाली चलनी में रखें ताकि पानी निकल जाए।

bullet

एक बड़े बर्तन में मूली और हरी प्याज डालें और किमची सॉस डालकर अच्छी तरह मिला दें।

bullet

बंदगोभी को अच्छी तरह निचोड़कर एक बर्तन में रखें और उसकी हर परत पर यह सास लगा दें। सलाद खाने के लिये तैयार है। लेकिन अभी अगर खाने का मन नहीं तो इसे हवाबंद डिब्बे में कर के फ्रिज में रखें। लगभग एक महीने तक खा सकते हैं।

bullet

खटास वाला स्वाद पसंद है तो इसे हवाबंद डिब्बे में ठंडे और अँधेरे स्थान में तीन दिन तक रहें और खटमिट्ठे अचारी स्वाद का आनंद लें।

टिप्पणी-

किमची एक प्रकार का अचारी सलाद है जो भारतीय कांजी से मिलता जुलता है लेकिन इसमें पानी नहीं डाला जाता है और खमीर के लिये राई या सरसों के स्थान पर चीनी मिले हुए पिसे हुए चावल के सॉस का प्रयोग होता है। इसे अधिकतर चीनी बंदगोभी (जो आकार में लंबे होते हैं और इनके पत्ते सलाद की तरह आसानी से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।) और डाइकॉन मूली के साथ बनाया जाता है। लेकिन खट्टे मीठे अचारी स्वाद के लिये किमची सॉस का प्रयोग अनेक भारतीय व्यंजनों में किया जा सकता है।

२५ अप्रैल २०११

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।