मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- भारतीय स्वाद के चीनी व्यंजन

- शुचि

गोभी मंचूरियन
४ - ५ लोगों के लिये


सामग्री मंचूरियन के लिये-

bullet गोभी १ मध्यम, मैदा ४ बड़े चम्मच, कॉर्न फ्लोर २ बड़े चम्मच, नमक तीन चौथाई छोटा चम्मच, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डेढ़ छोटा चम्मच, पानी आधा प्याला से थोड़ा कम और तेल तलने के लिए

सामग्री मंचूरियन सॉस के लिये-

bullet लाल प्याज १ छोटा
bullet टोमैटो केचप २ बड़ा चम्मच
bullet सोया सॉस २ छोटा चम्मच
bullet अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट आधा बड़ा चम्मच
bullet नमक आधा छोटा चम्मच
bullet सफेद सिरका १ छोटा चम्मच
bullet तेल डेढ़ बड़ा चम्मच

बनाने की विधि-

bullet

गोभी को धोकर तकरीबन डेढ़ इंच के टुकड़ों में काटें और अच्छी तरह पोंछ लें, जिससे कि वे सूख जाएँ।

bullet

प्याज को छीलकर धो लें और फिर महीन-महीन काट लें।

bullet

एक कटोरे में मैदा, कॉर्न फ्लोर , नमक और अदरक-हरी मिर्च को डालें, अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए अच्छी तरह मिलाएँ और मिश्रण बनाएँ।

bullet

कड़ाही में तेल गरम करें, गोभी के टुकड़ों को मैदा के घोल में डुबोएँ और फिर गरम तेल में डालें, सुनहरा होने तक तलें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

bullet

कड़ाही गरम करें, इसमें तेल डालें और फिर डालें कटा प्याज और तेज आँच पर एक मिनट भूनें। अब अदरक-हरी मिर्च पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

bullet

सोया सॉस और टोमैटो केचप मिलाएँ फिर तली हुई गोभी, नमक, सफेद सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और लगभग दो मिनट के लिए भूनें जिससे सॉस गोभी में अच्छी तरह लिपट जाए।

bullet

गरमागरम गोभी मंचूरियन तैयार है।

bullet

गोभी मंचूरियन को गरमागरम ही परोसें, जब गोभी बहुत करारी होती है और बहुत जायकेदार लगती है।

टिप्पणी-
bullet

अगर लहसुन खाते हैं तो सबसे पहले लहसुन भूनें और फिर प्याज।

bullet

अगर हरी प्याज मिल जाए तो उसे भी डालें। हरी प्याज मंचूरियन में बहुत अच्छी लगती है।

१८ फरवरी २०१३

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।