मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- अवन में पकाएँ

- शुचि  

लैमन केक  


 सामग्री- ( ३६-४० छोटी कुकी के लिये के लिये)

bullet मक्खन चौथाई कप, शक्कर तीन चौथाई कप, मैदा एक तिहाई कप, दूध आधा कप
bullet बेकिंग पाउडर १ छोटा चम्मच, बेकिंग सोडा चौथाई छोटा चम्मच, गुनगुना पानी २-३ बड़े चम्मच, नमक २ चुटकी, नीबू का रस २ बड़े चम्मच
bullet नीबू का छिलका, बारीक घिसा हुआ १ छोटा चम्मच, खाने वाला पीला रंग ४ बूँद

बनाने की विधि

bullet

ओवेन को ३५०°फा. पर गरम करें।

bullet

६-८ इंच की गोल बेकिंग डिश की तली में तेल/ मक्खन लगाकर चिकना करें और फिर ऊपए से थोड़ा मैदा सब तरफ अच्छे से बुरक दें। अतिरिक्त मैदे को हटा दें। ऐसा करने से केक को निकलना बहुत आसान हो जाता है। बेकिंग डिश अलग रखें।

bullet

मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर, और बेकिंग सोडा को अच्छे से दो तीन बार छान लें।

bullet

एक कटोरे में शक्कर और मक्खन लें। मक्खन न एकदम कड़ा हो और न ही पिघला हुआ। इसके लिए बेहतर होगा कि बारीक पिसी शक्कर का प्रयोग करें। अब इसको अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें नीबू का रस, घिसा नीबू का छिलका, और खाने वाला पीला रंग मिलाएँ।

bullet

मैदा के मिश्रण और दूध को, फेटे हुए मक्खन और शक्कर की क्रीम में थोड़ा-थोड़ा करके डालें और अच्छी तरह फेटते रहें। केक का घोल लगभग पकौड़ी के घोल के जैसा होता है, अगर घोल अधिक गाढ़ा लगे तो इसमें बहुत थोड़ा सा गुनगुना पानी डाल सकते हैं।

bullet

केक के घोल को पहले से चिकनी करी बेकिंग डिश में डालें और पहले से गर्म ओवेन में रखें और लगभग २७ मिनट के लिए ३५०°फा. पर बेक करें।

bullet

केक पका है कि नही इसकी जाँच कने के लिए एक साफ टूथ पिक को किनारे से केक के अंदर डालें और बाहर निकलें। अगर टूथ पिक साफ बाहर आती है तो इसका मतलब है कि केक पक गया है अगर टूथ पिक में केक का घोल चिपकता है तो इसका मतलब है कि केक अभी कच्चा है फिर केक को और पकाएँ।

bullet

केक को ठंडा होने दें और फिर मनचाहे आकर में काट लें। स्वादिष्ट बिना अंडे का केक अब तैयार है। आप इसे कभी भी परोस सकते हैं। बच्चो के लंच बॉक्स में भी आप एक टुकड़ा केक का रख सकते हैं।


टिप्पणी-

bullet इच्छानुसार इस केक को बनाने में मक्खन की जगह तेल का और दूध के स्थान पर ताजे दही का प्रयोग प्रयोग किया जा सकता है ।

२९ दिसंबर २०१४

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।