1
सिमट सिमट जल भरहिं तलाबा
– अनुपम मिश्र
आज हर बात की
तरह पानी का राजनीति भी चल निकली है। पानी तरल है, इसलिए उसकी
राजनीति भी जरूरत से ज्यादा बहने लगी है। देश का ऐसा कोई
हिस्सा नहीं है, जिसे प्रकृति उसके लायक पानी न देती हो, लेकिन
आज दो घरों, दो गाँवों, दो शहरों, दो राज्यों और दो देशों के
बीच भी पानी को लेकर एक न एक लड़ाई हर जगह मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि देश को हर साल मानसून का पानी
निश्चित मात्रा में नहीं मिलता, उसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है,
लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि प्रकृति ‘आईएसआई मार्का’ तराजू
लेकर पानी बाँटने निकलने वाली पनिहारिन नहीं है। तीसरी-चौथी
कक्षा से हम सब जलचक्र पढ़ते हैं। अरब सागर से कैसे भाप बनती
है, कितनी बड़ी मात्रा में वह ‘नौतपा’ के दिनों में कैसे आती
है, कैसे मानसून की हवाएँ बादलों को पश्चिम से, पूरब से उठाकर
हिमालय तक ला जगह-जगह पानी गिराती हैं, हमारा साधारण किसान भी
जानता है। ऐसी बड़ी, दिव्य व्यवस्था में प्रकृति को मानक ढंग
से पानी गिराने की परवाह नहीं रहती। फिर भी आप पाएंगे कि
एकरूपता बनी रहती है।
पानी की राजनीति ने प्रकृति के इस स्वभाव को भूलने की अक्षम्य
गलती की है। इसलिए हम प्रकृति से क्षमा नहीं पा सके हैं। हमने
विकास की दौड़ में सब जगह एक सी आदतों का संसार रच दिया है,
पानी की एक जैसी खर्चीली माँग करने वाली जीवनशैली को आदर्श मान
लिया है। अब सबको एक जैसी मात्रा में पानी चाहिए और जब नहीं
मिल पाता तो हम सारा दोष प्रकृति पर, नदियों पर थोप देते हैं।
अब हमारे सामने नदियों को जोड़ने की योजना भी रखी गई है। देश
के जिस भूगोल ने लाखों साल की मेहनत से इस कोने से उस कोने तक
तरह-तरह से छोटी-बड़ी नदियाँ निकाली, अब हम उसे दोष दे रहे हैं
और चाहते हैं कि एक नदी कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्यों नहीं
बही? अभी भी करने लायक छोटे-छोटे कामों के बदले अरबों रुपए की
योजनाओं पर बात हो रही है। इस गोद में कुछ ही पहले तक हजारों
नदियाँ खेलती थीं, उन सबको सुखाकर अब हम चार-पांच नदियों को
जोड़कर उनका पानी यहाँ-वहाँ ले जाना चाहते हैं।
जल संकट प्रायः गरमियों के दिनों में आता था, अब वर्ष भर बना
रहता है। ठंड के दिनों में भी शहरों में लोग नल निचोड़ते मिल
जाएंगे। राजनीतिक रूप से जो शहर थोड़े संपन्न और जागरूक हैं,
उनकी जरूरत पूरी करने के लिए पानी पड़ोस से उधार भी लिया जाता
है और कहीं-कहीं तो चोरी से खींच लिया जाता है लेकिन बाकी पूरा
देश जलसंकट से उबर नहीं पाता। इस बीच कुछ हज़ार करोड़ रुपए
खर्च करके जलसंग्रह, पानी-रोको, जैसी कई योजनाएं सामने आई हैं।
वाटरशेड डेवलपमेंट अनेक सरकारों और सामाजिक संगठनों ने अपनाकर
देखा है, लेकिन इसके खास परिणाम नहीं मिल पाए। शायद एक बड़ी
गलती हमसे यह हो रही है कि हमने पानी रोकने के समयसिद्ध और
स्वयंसिद्ध तरीकों को पुराना या पंरपरागत करार देकर छोड़ दिया
है। यदि कुछ लाख साल से प्रकृति ने पानी गिराने का तरीका नहीं
बदला है तो हम भी उसके सेवन के तरीके नहीं बदल सकते। ‘आग लगने
पर कुआं खोदना’ पुरानी कहावत है। यही हम करते आ रहे हैं। प्यास
लगती है, अकाल की आग लगती है, तो सरकार और समाज कुआं खोदना
शुरू कर देते हैं। कहावत में तो कुआं खोदने पर शायद पानी
निकलता भी है पर सरकारी आयोजनों और योजनाओं में इस पानी का रंग
कुछ और ही दिखता है।
सागर और बूँद
तालाब, बावड़ी जैसे पुराने तरीकों की विकास की नई योजनाओं में
बहुत उपेक्षा हुई है। न सिर्फ शहरों में, बल्कि गाँवों में भी
तालाबों को समतल कर मकान, दुकान, मैदान, बस स्टैंड बना लिए गए
हैं। जो पानी यहाँ रुककर साल भर ठहरता था, उस इलाके के भूजल को
ऊपर उठाता था, उसे हमने नष्ट कर दिया है। उसके बदले हमने
आधुनिक ट्यूबवेल, नलकूप, हैंडपंप लगाकर पानी निकाला है। डालना
बंद किया और निकालने की गति राक्षसी कर दी और मानते रहे कि सब
कुछ हमारे अनुकूल चलेगा, लेकिन अब प्रकृति हमें हर साल चिट्ठी
भेजकर याद दिला रही है कि हम गलती कर रहे है। इसकी सजा भुगतनी
होगी। कभी पानी का प्रबंध और उसकी चिंता हमारे समाज के
कर्तव्य-बोध के विशाल सागर की एक बूँद थी। सागर और बूँद एक
दूसरे से जुड़े थे। बूँद अलग हो जाए तो न सागर रहे, न बूँद
बचे। सात समुंदर पार से आए अंग्रेजों को न तो समाज के
कर्तव्य-बोध का विशाल सागर दिख पाया, न उसकी बूंदे। उन्होंने
अपने यहाँ के अनुभव और प्रशिक्षण के आधार पर यहाँ के राज में
दस्तावेज जरूर खोजने की कोशिश की, लेकिन वैसे रिकार्ड राज में
रखे नहीं जाते थे। इसलिए उन्होंने मान लिया कि यहाँ सारी
व्यवस्था उन्हीं को करना है, यहाँ तो कुछ है ही नहीं। पिछले
दौर के अभ्यस्त हाथ अकुशल कारीगरों में बदल दिए गए। ऐसे बहुत
से लोग, जो गुनीजनखाना यानी गुणी माने गए जनों की सूची में थे,
अनपढ़, असभ्य, अप्रशिक्षित माने जाने लगे।
न भूलें
हमें भूलना नहीं चाहिए कि अकाल, सूखा, पानी की किल्लत, ये सब
कभी अकेले नहीं आते। अच्छे विचारों और अच्छे कामों का अभाव
पहले आ जाता है। हमारी धरती सचमुच मिट्टी की एक बड़ी गुल्लक
है। इसमें 100 पैसा डालेंगे तो 100 पैसा निकाल सकेंगे। लेकिन
डालना बंद कर देंगे और केवल निकालते रहेंगे तो प्रकृति चिट्ठी
भेजना भी बंद करेगी और सीधे-सीधे सज़ा देगी। आज यह सज़ा सब जगह
कम या ज्यादा मात्रा में मिलने लगी है। पंजाब और हरियाणा सूखे
राज्य नहीं माने जाते, लेकिन आज इनमें भी पानी के बँटवारे को
लेकर राजनीतिक कड़वाहट दिख रही है। इसी तरह दक्षिण में कर्नाटक
और तमिलनाडु में कोई कम पानी नहीं गिरता, लेकिन इन सभी जगहों
पर किसानों ने पानी की अधिक माँग करने वाली फसलें बोई हैं और
अब उनके हिस्से का पानी उनकी प्यास नहीं बुझा पा रहा। ऐसे
विवादों का जब राजनीतिक हल नहीं निकल पाएगा तो हमें ऊँची अदालत
का दरवाजा खटखटाना होगा। अदालत भी इसमें किसी एक के पक्ष में
फैसला देगी तो दूसरे पक्ष में फैसला देगी तो दूसरे पक्ष को
संतोष नहीं होगा। इसमें मुख्य समस्या प्यास की जरूरत की नहीं
बची है और बनावटी प्यास और बनावटी जरूरत लंबे समय तक पूरी नहीं
की जा सकेगी। कई बार जब अव्यवस्था बढ़ती जाती है, जन-नेतृत्व
और सरकारी विभागों का निकम्मापन बढ़ने लगा है तो दुर्भाग्य से
एक ही हल दिखता हैः राष्ट्रीयकरण के बदले निजीकरण कर दो। यही
हल अब पानी के मामले में भी आगे रखा जाने लगा है। पहले हमारा
समाज न राष्ट्रीयकरण जानता था और न निजीकरण। वह पानी का
‘अपनाकरण’ करता था। अपनत्व की भावना से उसका उपयोग करता था।
जहाँ जितना उपलब्ध था, उतना खर्च करता था, इसलिए कम से कम पानी
के मामले में, जब तक बहुत सोची-समझी योजनाएं फिर से सामने नहीं
आएंगी, हम सब चुल्लू भर पानी में डूबते रहेंगे, लेकिन हमें
शर्म नहीं आएगी। (इंडिया वाटर पोर्टल से
साभार)
२१ फरवरी २०१० |