जब हम रात को सोने जाते हैं,
तब सोने से पहले क्या कहते है?
हम शुभरात्रि कहते हैं।
हम शुभरात्रि क्यों कहते हैं?
शुभरात्रि कहने से रात्रि शुभ होती है। सुंदर सपने
आते हैं। अच्छी नींद आती है।
छुटकू भालू सोने से पहले
नन्हीं गीतू से शुभरात्रि कहता है।
नन्हीं गीतू भी सोने से पहले माता-पिता से शुभरात्रि कहती
है। जब गीतू और छुटकू भालू सोने के लिये बिस्तर में जाते
हैं तब खिड़की से चंदामामा भी शुभरात्रि कहते हैं। तारे भी
टिम टिम कर के शुभरात्रि कहते हैं।
शुभरात्रि चंदामामा,
शुभरात्रि तारों, शुभरात्रि नन्हीं गीतू, शुभरात्रि छुटकू
भालू, मुझे भी नींद आ रही हैं अब मुझे भी सोने जाना है।
सबको शुभरात्रि !!
- पूर्णिमा
वर्मन |