अभिव्यक्ति
में
विमल सहगल की रचनाएँ
व्यंग्य में
बीत चले त्यौहारों के
दिन
|
|
विमल
सहगल
जन्म- नवंबर १९५४ को दिल्ली
में।
शिक्षा- अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स
कार्यक्षेत्र- भारतीय विदेश सेवा के अंतर्गत विदेश
मंत्रालय में मुख्यालय और विदेशों में विभिन्न
भारतीय राजदूतवासों में एक राजनयिक के रूप में सेवा करते
हुए, ओमान में भारत के उप राजदूत के रूप में सेवानिवृत्त
हुए। वे लेखक, कवि, पेंटर और शिल्पकार है तथा एक अनूठी शिल्पकला
‘फ्लोरल-फ़ौना’ के प्रचलन के लिए भी जाने जाते हैं।
प्रकाशित कृतियाँ
कालेज के दिनों से ही लेखन के प्रति रुझान होने से,
उन्होंने १९७३-७४ में छात्र संवाददाता के रूप में दिल्ली
प्रेस ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स में शामिल होकर ‘मुक्ता’ नामक
पत्रिका में 'विश्वविद्यालयों के प्रांगण से' कॉलम के लिये
रिपोर्टिंग की। अखबारों और पत्रिकाओं के साथ लगभग पचास
वर्षों के जुड़ाव के साथ, उन्होंने भारत और विदेशों में
प्रमुख प्रकाशन गृहों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और
भारत एवं विदेशों में उनकी अनेक रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं।
वर्ष २०१४ से २०१७ के बीच ओमान ऑब्जर्वर के लिए एक
साप्ताहिक कॉलम लिखा।
संप्रति-
स्वतंत्र लेखन एवं शिल्प कला में संलग्न।
संपर्क-
bimalsaigal@hotmail.com
|