अभिव्यक्ति में
उत्कर्ष राय की रचनाएँ
कहानियों में
काहे को ब्याही विदेश
श्यामली
|
|
उत्कर्ष राय
जन्म :
२ नवम्बर, १९६६, बिलासपुर (म.प्र.)।
शिक्षा :
गणित एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री
बी.आई.टी.एस., पिलानी(राजस्थान) से और १९८८ में मास्टर्स
डिग्री।
कार्य :
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भारत एवं जर्मनी की
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य। जर्मनी-प्रवास के दौरान
समूचे यूरोप का भ्रमण। १९९४ में उत्तरी अमेरिका में
सानफ्रान्सिस्को खाड़ी क्षेत्र (सिलिकॉन वैली) के सनीवेल
में लगभग चार वर्ष का प्रवास। कई कंपनियों में सॉफ्टवेयर
इंजीनियर एवं प्रबंधक पद के दायित्व का निर्वाह। साथ-साथ
बर्कले विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट कोर्स भी पूरा किया।
लेखन-प्रकाशन :
अमेरिका-प्रवास के दौरान अप्रवासी भारतीयों से
संपर्क-संबंध। उनके जीवन को नजदीक से देखने और रहन-सहन,
सोच, आर्थिक-सामाजिक स्थितियों को गहराई से
जानने-समझने-परखने का मौका हाथ लगा। भावनाएं शब्दबद्ध
हुइंर् और कहानियों की शक्ल में ढल गइंर्। कहानियां
अमेरिका की प्रतिष्ठित हिन्दी पत्रिकाओं 'विश्वा' और
'विश्व विवेक' में प्रकाशित हुइंर् और सराही भी गइंर्।
लेखन की प्रेरणा माँ श्रीमती इन्दिरा राय से मिली जो
हिन्दी की प्रतिष्ठित लेखिका भी हैं।
सम्प्रति :
१९९८ से बंगलौर की बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियरिंग
मैनेजर के पद पर कार्यरत।
संपर्क :
utkarshrai@yahoo.com
|