अभिव्यक्ति
में
डॉ. प्रेमलता वर्मा की
रचनाएँ
कहानियों
में
चाँदनी की छाँह में डूबता जलपोत
|
|
प्रेमलता वर्मा
जन्म- १६
जुलाई १९३८ को इलाहाबाद में।
शिक्षा- इंका साम्राज्य में सामाजिक एवं धार्मिक संरचना
विषय पर स्पैनिश भाषा में शोध पर डाक्टरेट की उपाधि।
कार्यक्षेत्र-
डॉ. प्रेमलता वर्मा कवि, कथाकार, उपन्यासकार, निबंधकार,
साहित्य समीक्षक, अनुवादक के रूप में जानी जाती हैं। वे
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स विश्वविद्यालय, में प्रोफेसर हैं। भारत में
जन्मी डॉ. प्रेमलता वर्मा भारत के साहित्यिक परिवार से
संबंधित हैं और अनेक वर्षों से अर्जेन्टीना में हिंदी एवं
संस्कृत भाषा तथा भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के विषय में
अनेक पाठ्यक्रम आयोजित करती रहीं हैं। वे विशेष रूप से
पहले हिंदी स्पेनिश शब्दकोश की रचनाकार को रूप में जानी
जाती हैं जिसे उन्होंने डैनियल मैसी के साथ मिलकर तैयार
किया था।
संपर्क-
premalata_verma@yahoo.com.ar |