अभिव्यक्ति
में
पद्मा शर्मा की रचनाएँ
कहानी
जलसमाधि
फन्दा
|
|
पद्मा शर्मा
जन्म- ७
जुलाई को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में।
कार्यक्षेत्र- समाज सेवा के लिये अशोक नगर म.प्र. के एक
गाँव रतवास को अपनी कर्मभूमि बनाकर वहीं रहकर पीएच.डी. की
उपाधि प्राप्त की। गाँव में शिक्षा और जागृति की अलख जगाने
के लिये सक्रिय रही पद्मा ने खूब नाटक लिखे, अभिनय किया और
गाँव देहात के लोगों के बीच से लोक कथा और किस्सों कर
परंपरा खोजी। उनकी तमाम कहानियाँ पुरानी किस्सा परंपरा के
शिल्प पर आधारित है। प्राध्यापक होने के नाते उन्हे नये
शिल्प का ज्ञान है और उन्होने कहानी कहने का हुनर अपनी
मेहनत से सीखा है जिसे अब तक खूब सराहा गया है।
संप्रति- शिवपुरी कॉलेज में प्रोफेसर है।
ईमेल-
dr.padma_sharma@rediffmail.com |