अभिव्यक्ति में
मान्यम रमेश कुमार
की रचनाएँ
साहित्य संगम में कहानी
शब्द
|
|
मान्यम रमेश
कुमार
तेलुगु
के आधुनिक कहानीकारों में अपना विशेष स्थान रखने वाले मान्यम
रमेश कुमार तेलुगु में स्नातकोत्तर हैं और मूलत: तेलुगु में
लिखते हैं। वे अपने ही गाँव में अध्यापक हैं। उन्हें मार्क
ट्वेन की रचनाएँ बहुत पसंद है।
सन २००७
में उनकी पहली कहानी छपी थी। अब तक भिन्न पत्रिकाओं में उनकी
अनेक कहानियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। सामाजिक समस्याओं को
हास्य व्यंग्य द्वारा प्रस्तुत करने वाली कहानियों में उनकी
रुचि है, लेकिन प्रस्तुत कहानी में वे मानव मन की संवेदनाओं
को बड़ी ही कोमल गंभीरता से प्रस्तुत करते हैं।
संपर्क-
manyamrameshkumar@gmail.com
|