अभिव्यक्ति में मनमोहन सरल की
रचनाएँ
कहानियों
में
चाबी के खिलौने
पानी
जमी हुई झील
निबंध में
कला
और महात्मा गांधी
|
|
मनमोहन सरल जन्म :
२८ दिसंबर
१९३४, नजीबाबाद, उत्तरप्रदेश।
शिक्षा : एम.ए., बी.एससी., एलएल.बी.
कार्यक्षेत्र : संपादन, अध्यापन व लेखन। पहली कहानी
१९४९ में छपी और पहला कहानी
संग्रह 'प्यास एक : रूप दो' १९५९
में छपा और चर्चित हुआ। १९५८ में
महानंद मिशन कालेज, गाज़ियाबाद में प्राध्यापक से कार्यजीवन
का प्रारंभ। १९६१ में भारत के
सर्वश्रेष्ठ और बहुचर्चित साप्ताहिक 'धर्मयुग' के गरिमामय
काल में सहायक संपादक पद सँभाला और '८९
तक इसी पद पर बने रहे। १९८९ से '९३
तक हिंदी फिल्मफेअर का कार्यभार संभाला।
१९९३ से '९५ तक नवभारत
टाइम्स में सह संपादक रहे और फिर सांध्यकालीन 'दैनिक दोपहर'
के संपादक रहे।
इस बीच देश भर के प्राय:
सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ छपती रहीं। कुछेक
किताबें प्रकाशित हुईं जिनमें से कुछ पर पुरस्कार सम्मान भी
मिले। हिंदी के प्रतिनिधि साहित्य को समर्पित कई संकलन
संपादित किए।
लगभग चार दशक से कला विषयक
लेखन। पत्र-पत्रिकाओं में नियमित स्तंभ। ललित कला अकादमी की
मानद सदस्यता। राजस्थान ललित कला अकादमी, भारत भवन- भोपाल,
उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी, राष्ट्रीय गैलरी, मोहिले
सेंटर-मुंबई आदि में आयोजित कला संबंधी सेमिनारों-आयोजनों
में सक्रिय भागीदारी, ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित कला
प्रतियोगिताओं की निर्णायक समिति की मानद सदस्यता, राष्ट्रीय
गैलरी, मुंबई की वार्षिक प्रदर्शनी के क्यूरेटर आदि। हुसेन,
रज़ा जहांगीर सबावाला, तैयब मेहता जैसा वरिष्ठ चित्रकारों से
लेकर सुजाता बजाज जैसे युवा चित्रकारों के साक्षात्कारों का
संकलन 'कला क्षेत्रे' प्रकाशित और चर्चित। देश-विदेश की अनेक
यात्राएँ, जिनमें सम्मिलित हैं पूर्वी यूरोप से लेकर पश्चिमी
यूरोप के बहुत से देश, स्केंडिनेवियाई देश तथा रूस,
अमेरिका व कनाडा।
संप्रति : मुंबई
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में मानद प्राध्यापक एवं
स्वतंत्र लेखन। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता
विश्वविद्यालय की फैलोशिप के अंतर्गत 'पत्रकारिता में
कला-पक्ष' विषय पर शोध एवं अध्ययन।
पुरस्कार व सम्मान :
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्य, पत्रकारिता
एवं कला संबंधी कई पुरस्कार, अमेरिका के बाल्टीमोर राज्य की
मानद नागरिकता तथा ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल्स के
मिलेनियम अधिवेशन में सम्मान एवं 'मेरठ-रत्न' सम्मान।
अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल एवं मध्यप्रदेश फ़िल्म
समारोह की पुरस्कार समितियों की ज्यूरी सदस्यता।
संपर्क mmsaral@hotmail.com
|