
भारतीय
शैली की १२ बैठकें
जो
मित्रों का मन जीत लेंगी
(संकलित)
३-
लैंप और कुशन के ढेर से रंगों से सजी बैठक
जिसमें कालीन पर बैठने की व्यवस्था है। साथ ही एक सुंदर
सीट पीछे की ओर दी गयी है जिससे थोड़े ऊँचे आसन पसंद करने
वाले आराम से बैठ सकें। लैंप और कुशन के साथ साथ पीछे
दीवार पर लगी कलाकृति में बैठक से मिलते जुलते ढेर से रंगो
को सजाया गया है। विशेष रूप से होली के लिये यह बैठक बहुत
ही अनुकूल है।
१
मार्च २०२५ |