| 
						 
                        
						 सरल और सफल बागबानी के 
						उपयोगी सुझाव 
						
						(संकलित) 
						 
						
						
						
						१२- 
						चाय की पत्ती पौधों की खाद 
						 
						चाय की पत्ती पौधों के लिये बहुत अच्छी खाद है। इसे सुखा 
						लें और मिट्टी में मिला दें। अगर टी बैग का प्रयोग करते 
						हैं तो बैग फेंक दें और चाय के चूरे को मिट्टी में मिला 
						दें। अगर फिल्टर काफी पीने का शौक है तो इसका बचा हुआ चूरा 
						भी पौधों के लिये अच्छा है। अधिक नाइट्रोजन की जरूरत वाले 
						पौधे जैसे कैमेलिया, हाइड्रेन्जिया और गुलाब के लिये यह 
						बहुत स्वास्थ्यवर्धक है।   
						
						 २० 
						अप्रैल २०१५  |