मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बागबानी


 सरल और सफल बागबानी
उपयोगी सुझाव (संकलित)


७- पौधों को खरीदने से पहले

यह निश्चित कर लेना आवश्यक है कि जो पौधे लेने हैं, घर में उनका स्थान कहाँ रहेगा। ऐसे पौधों का चुनाव करें जो आपके घर के अनुरूप हो। घर के अंदर और घर के बाहर के पौधों के लिए अलग अलग वातावरण की आवश्यकता होती है, इसलिए पौधों को खरीदते समय सावघानी बरतें।

    ८- पानी की आवश्यकता

    हर पौधे को पानी की आवश्यकता होती है लेकिन किसी पौघे को कम पानी चाहिए होता है तो किसी को अधिक। यदि कोई नया पौधा लगाया हैं तो यह जानकारी ले लें कि उस पौधे में कितनी मात्रा में पानी देना है। तेज धूप में पौधों में पानी न डालें।
    सभी पौधों में सुबह या शाम को ही पानी दें क्योंकि पौधों में पानी लगाने का यह आदर्श समय है।


९- मिट्टी की जाँच

पौधे लगाने से पहले मिट्टी जाँच लें। मिट्टी में कंकड पत्थर न मिले हों व पौघे के लिए वह संतुलित मिट्टी हो। गमले में मिट्टी भरते समय उसकी तली पर ऐसे पत्थर रखें जिससे पानी की निकासी में कठिनाई न आए और गमले का अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए। एक साल के बाद सभी पौधों में खाद डालने या मिट्टी बदलने की आवश्यकता होती है। बाजार में गमलों के लिये पौटिंग सायल मिलती है। जिसमें पौधे के लिये सभी आवश्यक तत्वों का मिश्रण होता है। गमलों के लिये इसका प्रयोग कर के देखें। अगर पौधे छाँह में हैं तो इस मिट्ठी को बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है जैसे सप्ताह में एक बार।

१ मार्च २०१९

(अगले अंक में कुछ और सुझाव)                                                       पृष्ठ- . . .

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।