|
मुनिपाँड कस्बा मेलबर्न के उत्तर में है और तुलामरीन हवाई
अड्डे के पास है। मुनिपाँड नाम का एक क्रीक भी है। इस
क्रीक पर मैंने पैदल की है वेस्टमिडोज से शहर तक। इस क्रीक
का एक छोटा सा हिस्सा मुनिपाँड कस्बे से जाता है। इस कारण
ही इस कस्बे का नाम पड़ा है।
अब चूकि
कोई परिचित इस कस्बे नहीं रहता तो कभी जाना नहीं हुआ। ये
कस्बा अभी भी अनजान-सा ही है मेरे लिए। बस दो एक बार हवाई
अड्डे इस कस्बे से होते हुए गया हूँ।
यहाँ पर
एक बहुत सुंदर बगीचा है क्युन्स पार्क नाम से। अब तक किसी
कस्बे के बगीचे में इतनी विविधता लिए हुए पेड़ पौधे नहीं
दिखे मुझे। साथ में एक सुंदर-सा बड़ा सा तालाब इसके बीच
में है जिसने इस बाग की मोहकता को बहुत बढ़ा दिया है, और
इस तालाब में से उठते तीन-तीन फव्वारे तो एक अनूठा दृश्य
खड़ा कर देते हैं। बस वहाँ से हटने का मन ही नहीं करता।
-
रतन
मूलचंदानी
१ दिसंबर २०२५ |