|
चमकदार कोई चीज हो तो उस पर आँखे तो अटकती ही हैं और अगर
ये चक्करी के आकार के छोटे छोटे फूल हो तो उन पर निगाह का
रूकना बनता है।
साथ में उन सब फूलो की आपस में निकटता मुम्बई की लोकल रेल
की भीड़ की तरह हो तो और ही मजा आता है उनको निहारने में।
बीच मे पीला रंग, पतली पतली पंखुरिया अंदर की तरफ हल्के
गुलाबी रंग की और बाहरी हिस्से मे चमकीला सफेद रंग लिए-
क्या तो फूलो में चमक थी। इन फूलों को पिन्क कार्पेट के नाम
से जाना जाता है।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जनवरी २०२४
|