एक डंडी
वाले छोटे से इस पौधे पर लगे फूलों की तीन चीजें ध्यान खीच
रही थी।
एक उनका
छोटी-छोटी घंटियो का रूप, जो घुँघरूओं की तरह लग रहे थे।
पर घुँघरू तो पैरो मे पहने जाते हैं। इस रूप को क्या कहना
चाहिए पता नहीं। हैं तो मुकुट या टोप की तरह, पर इस आकार
मे कभी कोई मुकुट या टोप देखा नहीं है।
दूसरा
उनका चमकीला पीला रंग। और तीसरा डंडी के चारो तरफ बराबर मे
लगे होना जिसे अंग्रेजी मे सिमिट्रिकल कहते हैं। हिन्दी मे
मेरे लिए अनजाना सा शब्द सममितीय मिला मुझे इंटरनेट पर
इसके लिए। अपने इस रूप मे यह पौधा घर के बाहर की क्यारी की
शोभा मे चार चाँद लगाए था।
-
रतन
मूलचंदानी
१ मई २०२३ |