यह एकला
वृक्ष पानी मे इस तरह खड़ा था मानो अपनी पैंट/घाघरे को
हाथो से पकड़े टाँगों पर थोड़ा सा ऊपर कर रखा हो जिससे
उनको गीला होने से बचा रहा हो।
पैरामाटा
नदी मे कबारिता पार्क के पास इसका अकेला दिखना कुछ अनोखा
सा लगा था। कारण यह था कि मेनग्रोज नामक ये वृक्ष समूह मे
नजर आते है।
शांत
पानी मे खड़ा ये पेड़ मुझे एक दर्शक सा लगा जो घूमते घामते
वहाँ पहुँच गया था और उस नजारे का आनन्द ले रहा था जरा
पानी में पैर लटकाए।
-
रतन
मूलचंदानी
१ अप्रैल २०२३ |