भारत में
वसंत ऋतु की बहार है। आस्ट्रेलिया में मैंने यह बसंती पेड़
दिसंबर के महीने में देखा। स्वाभाविक है कि इस रंग को
देखकर मुझे भारत की वसंत पंचमी याद हो आई।
हरे रंग
का अपना खिचाव, अपना आकर्षण है पर ये सुनहरी पीला रंग भी
इतना मोहक हो सकता है, मैं देखकर हैरान रह गया। हरित पट्टी
पर सदाबहार हरे पेड़ों के बीच में दिसंबर के महीने में ये
पीले पत्ते वाले पेड़ काफी दिख रहे थे। शायद पतझड़ की
तैयारी में थे।
कुछ भी
हो इन पर निगाह अटक ही जाती थी।
-
रतन
मूलचंदानी
१ मार्च २०२३ |