विज्ञान वार्ता | ||||
रोवर
बग्घियों के आगे |
||||
मंगल ग्रह और रोवर बग्घी |
||||
नाम
: स्पिरिट एवं अपॉरच्युनिटी। सौर ऊर्जा से संचालित एवं नाना प्रकार के उच्च दक्षता वाले सूक्ष्म उपकरणों से लैस, गोल्फ के मैदान में खेल का सामान ढोने वाली छोटी सी गाड़ी के आकार वाली इन बग्गियों के निर्माण में वर्षों के अथक श्रम के साथसाथ लगभग 800 करोड़ डॉलर की लागत भी शामिल थी। पृथ्वी एवं मंगल ग्रह के बीच की लाखों किलोमीटर की दूरी तय करने में इन्हें लगभग सात महीने लगे थे। इनके निर्माण में प्रयुक्त उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं तकनीकी ज्ञान, मंगल ग्रह की सतह पर इनका सफल अवतरण एवं अपेक्षा से कहीं ज्यादा कार्यक्षमता ने इन्हें न केवल वर्ष 2004 की सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक उपलब्धियों में शामिल कर दिया था बल्कि आज भी हमारे लिए ये गर्व का कारण बने हुए हैं। वास्तव में इन बग्गियों से अपेक्षा थी कि ये 40 मीटर प्रतिदिन की रफ्तार से चल कर अधिक से अधिक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे अर्थात इनका अनुमानित कार्यकाल था, मात्र तीन महीने। लेकिन तीन महीने की कौन कहे, ये तो तीन साल पूरा करने की ओर अग्रसर हैं! जनवरी 2007 में ये मंगलप्रवास के तीन साल पूरे कर लेंगे। इस दौरान इन दोनों यानों ने मंगल ग्रह के सर्वेक्षण एवं अनुसंधानों की जो आंकड़े और तस्वीरें हमें प्रेषित की है, उसने मंगल ग्रह के बारे में हमारी अवधारणा ही बदल दी है। ये रोबोभूवैज्ञानिक बग्गियां 'नेवर डाई' तो नहीं, लेकिन 'आसां नहीं हमारी हस्ती को यों मिटाना' जैसा संदेश अवश्य दे रही हैं। लेकिन समय की मार के आगे कौन टिका है। विषम परिस्थितियों में ऊबड़खाबड़ धरातलों, कठोर चट्टानों एवं ऊंचीनीची खाइयों से जूझते हुए इनमें भी समय के साथसाथ टूटफूट हो ही रही है, जो इनकी दक्षता में कमी ला रही है। 'स्पिरिट' का शक्तिशाली ग्राइंडर 'रॉक एबरेशन टूल', जो कठोर ज्वालामुखीय चट्टानों में भी 2 इंच के व्यास तथा 0.2 इंच की गहराई वाला गड्ढा दो घंटे के अंदर कर सकता था, अब इसके दरातों की धार नहीं के बराबर रह गई है। यह उपकरण मात्र तीन पत्थरों के तोड़ने के लिए बना था, लेकिन दरातों के ख़राब होने के पूर्व यह तीन नहीं, बल्कि पंद्रह पत्थरों को तोड़ चुका है। इसके 'वायर ब्रिसिल' अब भी पत्थरों की ढीलीढाली ऊपरी सतह को हटाने में सक्षम है। 'अपॉरच्युनिटी' के अगले दाएं पहिये को चलाने वाला मोटर 14 महीने पहले ही बंद हो चुका था। इसके 'रोबॉटिक बांह' के मोटर के वाइंडिंग में भी टूटे तार दिख रहे हैं। फिर भी, शेष तीन पहियों के बल पर ही यह गतिमान है तथा इसकी 'रोबॉटिक बांह' बिना मोटर के भी उपयोगी है। वैज्ञानिक इनकी बचीखुची क्षमता का अधिकतम उपयोग करने लगे हुए हैं और आशा करते हैं कि ये बग्गियां अपने कार्यकाल के तीन साल तो पूरे कर ही लेंगी। अभूतपूर्व तकनीकी ज्ञान एवं चमत्कारी उपलब्धियों का नमूना होने के बाद भी ये बग्गियां ग्रहों तथा अंतरिक्ष की खोज के अंतिम साधन नहीं है। कमियां इन बग्गियों में भी हैं, यथा :
(विस्तृत जानकारी के लिए देखें विज्ञानवार्ता का फरवरी 2004 का अंक : मंगल ग्रह का कुशलमंगल) अनुसंधान की दुनियां कभी रूकती नहीं है। इस परियोजना तथा इन रोबोबग्गियों में परिलक्षित कमियों को दूर करने एवं नए वैकल्पिक उपायों पर लगातार काम हो रहा है ताकि भविष्य में मंगल ग्रह की जांचपड़ताल और भी सक्षम एवं प्रभावी रूप से की जा सके। इस कड़ी में 'स्पिरिट एवं अपॉरच्युनिटी' जैसे रोवरबग्गियों के परिष्कृत रूप 'मार्स साइंस लैबोरेटरी' को 2009 के अंत तक पृथ्वी से प्रक्षेपित कर अक्तूबर, 2010 तक मंगल ग्रह की सतह पर अवतरित कराने की परियोजना पर कार्य चल रहा है। यह परिष्कृत रोवरबग्गी पिछली रोवर बग्गियों के उपयोगी तकनीक के साथसाथ तमाम उच्चकोटि की नयी एवं परिष्कृत तकनिकियों के समिश्रण का शानदार नमूना होगी। स्पिरिट अथवा अपॉरच्युनिटी के समान ही 'मार्स साइंस लैबोरेटरी' में भी छः पहिए होंगे। इसमें 'रॉकरबोगी सस्पेंशन प्रणाली' का उपयोग भी होगा एवं इसके मस्तूल पर 'परिदृश्य अवलोकन उपकरण' भी लगे होंगे परंतु इसका आकार उनकी तुलना में दुगना होगा और वजन तिगुना। जो नया होगा, उनमें से एक है, लेज़र उपकरण। इस उपकरण की सहायता से किसी भी चट्टान के ऊपरी सतह को वाष्पिकृत किया जा सकता है। वाष्पिकृत नमूने की प्रारंभिक जांच कर यह रोवर उसके निर्माण में प्रयुक्त तत्वों के बारे में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही चट्टान अथवा मिट्टी के नमूने एकत्र कर उन्हें चूर्ण करेगा और फिर उन्हें रसायनिक विश्लेषण के लिए बग्गी पर ही लगे विभिन्न 'परीक्षण कक्षों' में वितरित करेगा। इसकी रचना में ऐसे उपकरणों की श्रृंखला शामिल होगी जो जीवन के लिए आवश्यक प्रोटींस, एमीनो एसिड्स तथा अन्य रसायनों की पहचान आसानी से कर सकेंगे। साथ ही, ये वातावरण में उपस्थित उन गैसों को भी पहचानने की क्षमता से युक्त होंगे जो इस ग्रह पर जीवन की ओर इंगित करती हों। इन अत्याधुनिक एवं सटीक उपकरणों के बल, यह रोवर बग्गी मंगल ग्रह की मिट्टी एवं चट्टानों की विस्तृत जांचपरख कर उनके भौगोलिक निर्माण की प्रक्रिया की सटीक जानकारी जुटानें में सहायक तो होगा ही, साथ ही वहां के वायुमंडल के अध्ययन तथा किसी भी रूप में उपस्थित पानी एवं कार्बनडाईआक्साइड के बारे में भी जानकारी एकत्रित करेगा। ये सारी जानकारियां इस ग्रह पर वर्तमान, भूत या भविष्य में किसी भी प्रकार के जीवन के होने एवं भविष्य में यह हमारे निवास के लिए कितना उपयोगी होगा, जैसी बातों के सुनिश्चत करने के काम आएंगी। मार्स साइंस लैबोरेटरी की परियोजना में उपरोक्त खूबियों के अलावा कुछ अन्य विशेषताएं भी हैं, जो इसे पिछले रोवर्स से अलग करती हैं, यथा :
नासा के जेट प्रपोल्सन लैबेरेटरी, कैलिफोर्निया के तत्वाधान में चल रहे इस आभियान की इतनी सारी खूबियों के बावज़ूद 'मार्स साइंस लैबोरेटरी' नामक यह रोवर मार्स के अन्वेषण की दिशा में अंतिम पड़ाव नहीं है, बल्कि यह तो मात्र शुरूआत है। सोच तो इसके आगे की भी है। तरहतरह के अभूतपूर्व नवप्रवर्तित परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें दस वर्ष या फिर उससे भी आगे की सोच है। नमूने के लिए, एक की बानगी प्रस्तुत हैः मैसाच्यूसेट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के मेकेनिकल विभाग के प्रोफेसर स्टीवेन ड्युबोस्की के तत्वाधान में चल रही एक परियोजना का लक्ष्य है, बेसबाल जैसे छोटे आकार एवं मात्र 100 ग्राम के वज़न वाले हल्केफुल्के 'प्रोब्स' का निर्माण करना। 'फ्युएल सेल्स' द्वारा संचालित एवं कृत्रिम मांसपेशियों से युक्त ये प्रोब्स फुदकने, लुढ़कने एवं उछलने में सक्षम होंगे। इसके अतिरिक्त, इनमें ऐसे उपकरण भी होंगे जिनकी सहायता से ये सर्वेक्षण स्थल से नमूने एकत्र कर उनके तमाम भौतिक एवं रसायनिक गुणों का परीक्षण भी कर सकेंगें। यही नहीं, 'लोकल एरिया नेटवर्क' द्वारा ये एक दूसरे के संपर्क में भी रहेंगे तथा एकत्रित आंकड़ों एवं तस्वीरों को बेस स्टेशन तक संप्रेषित भी कर सकेंगे। जहां से इन आंकड़ों एवं तस्वीरों को धरती पर आसानी से संप्रेषित किया जा सकता है। आकार में छोटे एवं वज़न में हल्के होने के कारण, जितने भार वाले एक रोवर को मंगल की सतह पर उतारा गया है, उतने में 1000 से अधिक संख्या में इन्हें वहां उतारा जा सकता है। हर प्रोब में अलगअलग प्रकार के उपकरण यथा किसी में कैमरा तो, किसी में सेंसर, तो किसी परीक्षण उपकरण लगाए जा सकते हैं। अपने कृत्रिम मांसपेशियों के बल ये एक घंटे में औसतन 6 बार फुदक सकते हैं और एक फुदक में कम से काम डेढ़ मीटर की दूरी तय कर सकते हैं। लुढ़कने एवं उछलने का काम तो ये सतत कर सकते हैं। अपने इन गुणों के बल खड़ी चढ़ाई वाले खंदकों एवं गुफ़ानुमा पतले लावाट्यूब्स जैसी विषम जगहों के अंदर घुस कर वहां का सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। ऐसी विषम जगहों पर रोवरर्स का पहुंचना असंभव है। अपनी तेज़ रफ्तार के बल मात्र 1000 प्रोब्स ही एक महीने में लगभग 50 वर्ग मील क्षेत्र का सर्वेक्षण कर सकते हैं। हल्के, परंतु अधिक समय तक टिकने वाले प्लास्टिक से बने होने के कारण इनमें टूटफूट भी कम होगी, ख़राब मौसम का कुप्र्रभाव भी कम होगा एवं इनका कार्यकाल भी काफ़ी लंबा होगा। इनके उपयोग से मंगल के सर्वेक्षण मे कार्य में कल्पनातीत तेज़ी आएगी। यही नहीं, इनका उपयोग धरती पर भी खदान के क्षेत्र से लेकर भूकंप के बाद मलबों में दबे लोगों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। फिलहाल, दिल्ली अभी दूर है। अभी तो आगामी शरद ऋतु तक धरती पर ही इनके 'प्रोटोटाइप्स' के परीक्षण की योजना पर कार्य चल रहा है। आगे आने वाली पीढ़ी विज्ञान के कैसेकैसे चमत्कार देखेगी इसकी तो हम मात्र कल्पना ही कर सकते हैं। |
||||
|