ओटावा
में भव्य कवि सम्मेलन
चित्र में
बायें से दायेः सग्गूसाहब
राकेश शर्मा जोगी जी सन्तोष गोयल अर्शी साहब
सपना शैल उमंग बाली शाहीन साहब विनोद कुमार
रश्मि गुप्ता बैठे हुएः
माया पारीख सन्तोष शैल राकेश कुमार।
|
|
4 मई,
2002, कैनेडा की राजधानी ओटावा में भव्य कवि सम्मेलन का
आयोजन हुआ। इस वर्ष के कवि सम्मेलन में अनेक जाने माने
कवियों ने भाग लिया । सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता थी कि
इसमें एक ही स्थान पर हिन्दी पंजाबी एवं उर्दू भाषाओं के कवि एक ही
मंच पर उपस्थित थे।अनेक कवि मान्टि्र्रयल से इसमें भाग लेने
आये। इनमें प्रमुख थे :
सन्तोष गोयल, शाहीन साहब,
यश लाम्बा, माया पारीख, रश्मि
गुप्ता, सपना शैल,
उमेश अंसारी, चात्रक जी, उमंग बाली,
सग्गू साहब, राकेश शर्मा, जोगी जी, स्टीवन गिल
तथा विनोद कुमार। संगोष्ठी का संचालन अर्शी साहब
ने किया।
अग्रेजी
के वर्चस्व वाली नगरी मे अपनी भाषा में साहित्य रचना करते रहना
तथा उस तरह के आयोजन करना अपने आप में एक उपलब्धि ही मानी
जायेगी।
संतोष
गोयल
|