भोपाल, रवींद्रालय के
प्रेक्षागृह में२१ से २३ दिसंबर २००७ तक चलने वाले ऑथर्स
गिल्ड ऑफ इंडिया नामक संस्था के ३४ वें वार्षिक सम्मेलन में वीणा विज़ 'उदित'
को उनके कहानी संग्रह 'पिघलती शीला' के लिए एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
साहित्य सर्वोदय नामक इस सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र, एक स्मृति चिह्न तथा शॉल
के साथ १५ हज़ार रुपए नगद की राशि प्रदान की जाती है। उन्हें यह राशि मध्यप्रदेश के
गवर्नर श्री बलराम जाखड़ के हाथों प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष श्री. विंध्येश्वर पाठक और
सचिव श्री. राजेंद्र अवस्थी के अतिरिक्त अनेक जाने माने लेखक, विभिन्न संस्थानों के
निर्णायक मंडल और प्रतिष्ठित व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित थे। |