मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर— शाकाहारी मुगलई

करारी कमाल भिन्डी

४ - ६ लोगों के लिये
समय ३० मिनट 

सामग्री-
  • भिन्डी आधा किलो
  • अजवायन २ ग्राम (चौथाई छोटा चम्मच)
  • चाट मसाला ३ ग्राम (आधा छोटा चम्मच)
  • गरम मसाला ५ ग्राम (एक छोटा चम्मच)
  • अमचुर ३ ग्राम (आधा छोटा चम्मच)
  • अदरक महीन लंबी कटी ७ ग्राम ऋडेढ़ छोटा चम्मच)
  • बेसन
  • हरी मिर्च कटी हुई इच्छानुसार
  • तलने के लिये तेल
  • लाल मिर्च एक छोटा चम्मच
  • नमक इच्छानुसार

विधि-

  • भिन्डी के दोनों किनारे निकाल दें और गोलाई में तिरछा, लम्बा आकार देते हुए काटें (चित्रानुसार)।
  • एक थाली में फैलाएँ और नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचुर व चाट मसाला समान रूप से बुरक दें।
  • बेसन बुरकें और अच्छी तरह मिलाएँ जिससे भिन्डी का हर टुकड़ा मसाले में ठीक से लिपट जाए।
  • भिन्डी को दो भागों में बाँट लें।
  • नानस्टिकिंग पैन में तेल डाल कर एक हिस्से को डालें। हल्के हाथों से चलाते हुए तलें ताकि हर टुकड़ा अलग रहे, एक दूसरे में चिपक न जाए।
  • हल्की सुनहरी और कुरकुरी होने पर निकाल लें।
  • इसी प्रकार दूसरा हिस्सा तलें।
    हरी मिर्च और अदरक से सजाएँ।
  • तुरन्त गरमा-गरम परोसें ताकि भिन्डियाँ ठंडी होकर मुलायम न पड़ जाएँ।
 
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।