नाव
— शंभुदयाल
सक्सेना
१ जनवरी २००२ |
|
नैया मेरी बड़ी मज़े की
लहरों पर झूला करती
कागज़ की वह बनी हुई है
फूलों का बोझा भरती
1
गुड्डे गुड़ियों को ले जा कर
है तालाब दिखा लाती
परवा उसे न पतवारों की
बिन माझी आती जाती
1
आहा कितनी हल्की वह है
जल में है डूबती नहीं
कभी किसी ने देखी है क्या
ऐसी सुन्दर नाव कहीं ? |