गर्मियों
की छुट्टियों में पानी के खेलों के मजे हैं।
तैरना, फिसलना, हवा के गुब्बारों में पानी पर लुढ़कना, नाव
चलाना और सर्फिंग करना ये सब पानी के खेल हैं। इन सबको
सीखना पड़ता है। कुछ बच्चों को पानी के खेल बहुत अच्छे
लगते हैं जैसे मीतू को और कुछ को रेत के खेल पसंद हैं जैसे
गीतू को।
इस
सप्ताह के अंत में गीतू और मीतू अपने माता पिता के साथ
पानी के खेलों को खेलने जाएँगी। मीतू इसके लिये सर्फिंग
सीख रही है। वह समुद्र के किनारे छोटी लहरों पर सर्फिंग
करेगी। पापा उसकी मदद करेंगे। गीतू को रेत के किले बनाने
पसंद हैं। उसने किले बनाने के लिये एक छोटी बाल्टी और नए
साँचे खरीदे हैं। माँ ने सबके खाने के लिये अच्छे अच्छे
सामान बनाए हैं।
सबको
सप्ताहांत की प्रतीक्षा है।
- पूर्णिमा वर्मन |