मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


परिक्रमा दिल्ली दरबार

नये चुनाव नये परिणाम —

हाल ही में हुए चुनावों में, जिसे भारतीय राजनीति विशेषज्ञों ने सत्ता के सेमीफाइनल का नाम दिया है, भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों की कांग्रेस सरकारों को बेदख़ल कर जीत की तिकड़ी बनाई है यह तीनों राज्य हैं — मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान राजधानी दिल्ली में शीला दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर आयी हैं मतदाताओं ने तीन राज्यों में महिलाओं को सत्ता की बागडोर देकर स्त्री शक्ति का सम्मान भी किया है

मध्य प्रदेश में उमा भारती और राजस्थान में वसुंधरा राजे पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित ने अपनी सीट पर कब्ज़ा बनाए रखा है और छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी डा रमनसिंह विजय प्राप्त कर के मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे हैं इन चारों राज्यों के चुनाव परिणाम में एक ख़ासियत यह रही कि चारों मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पद के दावेदार चुनाव जीत गए।

भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ के जीवन पर आधारित एक किताब का बंगलोर में ११ नवंबर को विमोचन किया जाएगा यह किताब खेल पत्रकार वेदम् जयशंकर ने लिखी है पुस्तक में कुछ दुर्लभ फोटो के अलावा द्रविड़ की खेल तकनीक, टेंपरामेंट और उपलब्धियों का सारगर्भित वर्णन किया गया है वेदम ने पुस्तक में द्रविड़ के क्रिकेट कॅरियर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय शनिवार १नवंबर को ३० वर्ष की हो गई उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिजनों और करीबी दोस्तों के साथ मनाया उन्होंने सुबह महालक्ष्मी और सिद्धि विनायक मंदिर में जाकर पूजा की और गिरगांव चौपाटी स्थित नाना–नानी पार्क में अपंगों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं से मिलीं ऐश्वर्या ने संवाददाताओं को बताया कि उनका बस चले तो वह हमेशा बच्ची बनकर रहें उन्होंने कहा कि बच्चे मासूम होते हैं और हर व्यक्ति के मन में एक बच्चा हमेशा रहता है वह जिंदगी जैसी भी हो, जीने में विश्वास करती हैं और कभी योजनाएं नहीं बनातीं हाल ही में आंतर्राष्ट्रीय पत्रिका 'टाइम' के मुखपृष्ठ पर ऐश्वर्या को स्थान दिया गया था।

बंगाल फिल्म पत्रकार संघ का 'लाइफटाइम अवार्ड' ग्रहण करने के लिए शनिवार को स्टेडियम मे पहुंचे अमिताभ के आते ही मानो लेजर और अन्य पटाखों की चमक फीकी पड़ गई लगभग चालीस हजार दर्शकों के समक्ष अपने पुत्र अभिषेक के साथ मंच पर उपस्थित होकर अमिताभ ने यह पुरस्कार ऑस्कर विजेता फिल्मनिर्माता संदीप रे से प्राप्त किया इस अवसर पर भावविह्वल अमिताभ ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा नाम सत्यजित रे के साथ जुड़ा है, मैं यहाँ मिले आप के प्यार से अभिभूत हूं।

अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या कर उसकी लाश को तंदूर में भूनने वाले दिल्ली युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा को दिल्ली की एक अदालत ने सजा–ए–मौत का फैसला सुनाया अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जी•पी•थरेजा ने लाश को जलाकर भस्म करने की कोशिश में शर्मा को सहयोग देने वाले सह अभियुक्त केशव को सात साल के बामशक्कत कारावास की सजा सुनाई लेकिन वह इतने साल जेल में काट चुका है इसलिए उसे रिहा करने का आदेश दे दिया गया अदालत ने गत तीन नवम्बर को नैना साहनी हत्याकांड में उसके पति सुशील शर्मा को दोषी करार दिया था और बगिया रेस्टोरेंट में दो जुलाई १९९५ की रात शव को पूरी तरह भस्म करने की कोशिश में साथ देने के लिए केशव को हमसाज बताया था केशव को हत्या के इल्जाम से मुक्त कर दिया गया था।

कनाडा के खेल प्रतिनिधियों ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल से माफी मांग ली है यह माफी उस संदर्भ में थी, जिसमें कनाडा ने आरोप लगाया था कि भारत न घूस देकर सन २०१० के राष्ट्रकुल खेलों की मेजबानी हासिल की है मेजबानी जीतकर जमैका से लौटे कलमाडी ने कहा कि हमारी पेशकश एकदम साफ थी, लिहाजा किसी से कुछ खरीदने या बेचने का कोई सवाल ही नहीं था उन्होंने बताया कि अनर्गल आरोप लगाने के बाद कनाडा के प्रतिनिधियों को अपनी गलती का अहसास भी हो गया था और उन्होंने भारतीयों से माफी भी मांगी

 

अनगिनत खिताबों के खजाने का विस्तार करते हुए आंध्र प्रदेश की शतरंज सनसनी कोनेरू हम्पी ने आज अपना पहला राष्ट्रीय महिलाए शतरंज का 'ए' खिताब झोली में डाल लिया चैम्पियनशिप में एक दौर अभी बाकी है, लेकिन हम्पी १६ राउंड में १५ जीत और एक ड्रॉ से अपराजेय बढ़त लेकर अपने लिए खिताब सुनिश्चित कर चुकी हैं १६ वें दौर में महाराष्ट्र की कृतिका नादिग को हराकर शीर्ष वरीयता प्राप्त हम्पी ने खिताब अपने कब्जे में कर लिया।

भारत मैट्रीमोनी•कॉम, भारत की नंबर एक मैट्रीमोनी पोर्टल, ने बुधवार को मोबाइल पर भावी दुल्हन तथा दूल्हे खोजने के नवीन तरीके की शुरूआत की घोषणा की 'मैट्रीमोनी ऑन मोबाइल' के नाम से जानी जाने वाली यह सेवा पूर्व में चार प्रमुख सेल्युलर संचालकों एयरटेल, हच (मुंबई में आरेंज), आइडिया तथा ओएसिस की साझेदारी में प्रारंभ की गई थी मोबाइल पर वैवाहिक सेवा मोबाइल का उपयोग करने वालों को यह भावी दुल्हनों तथा दूल्हों से संपर्क के अनन्वेषित अवसर प्रदान करता है तथा ५ ० –५ ० (फिफ्टी! फिफ्टी!) पर एसएमएस करके अपने स्वप्न की खोज को अपने जीवन साथी के रूप में साकार करने का सुनहरा मौका देता है भारत मैट्रीमोनियल•कॉम ने ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्त करने के लिए तथा गुणवत्ता की सेवाएं देने के लिए छह वर्ष तक मेहनत की है जो ८,००,००० (आठ लाख) प्रयोगकर्ताओं, २६ हजार से ज्यादा विवाहों तथा १४ क्षेत्रीय प्रभाव क्षेत्र के उपभोक्ता आधार से प्रमाणित है।

सिटी बैंक ने एक ऐसा अत्याधुनिक एटीएम कार्ड पेश किया है, जो अपनी विशेषता के कारण पूरे देश में अपने आप में अनूठा है दरअसल, यह एक ऐसा एटीएम/डेबिट कार्ड है, जिसके जरिए आप अपने अपनों के चित्रों के रूप में उनके साथ बीते अनमोल समय की यादों को हमेशा अपने पास सहेज कर रख सकते हैं यह अनोखा एटीएम/डेबिट कार्ड सिटीबैंक सुविधा अकाउंट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं यही नहीं सिटीबैंक सुविधा अकाउंट खोलने वाले हर व्यक्ति को सिटीबैंक की ओर से एक खूबसूरत कलाई घड़ी भी मुफ्त प्रदान की जा रही है

सिटी बैंक सुविधा अकाउंट की एक और खासियत यह है कि इसे मात्र १० ,००० रूपए जमा कर खोला जा सकता है सिटीबैंक सुविधा अकाउंट खोलने वाले व्यक्तियों को असीमित समय तक मुफ्त एटीएम लेन–देन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है सिटीबैंक सुविधा अकाउंट के सदस्य एटीएम लेन–देन के अलावा भी महीने में तीन लेन–देन मुफ्त कर सकते हैं यही नहीं, सुविधा अकाउंट खोलने वाले ग्राहक एटीएम/डेबिट कार्ड के साथ शानदार शॉपिंग डिस्काउंट, सिटी फोन पर या ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा और पूर्व–निर्धारित मासिक खर्च सीमा के साथ पारिवारिक एटीएम/डेबिट कार्ड जैसी विशेषताओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने यहाँ कहा कि केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने एक करोड़ नौकरियां उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा कर दिया है वाजपेयी जी ने बुधवार को यहाँ एक आम सभा में कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सोनिया गांधी ने पिछले वर्ष संसद में एक करोड़ रोजगार की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री इस मामले में मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं वाजपेयी जी ने कहा कि संसद में जब उन्होंने सरकार द्वारा ८८ लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के आंकड़े प्रस्तुत किए तो विपक्ष की नेता निरूत्तर हो गई प्रधानमंत्री जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुंगेरीलाल को जानते नहीं हैं कि वह कौन है, लेकिन तथ्यों को बिना जांचे–परखे आरोप लगाना कांग्रेस पार्टी के आचरण में शामिल हैं उन्होंने कहा कि ८८ लाख के आंकड़े तो अब पुराने हो गए हैं आज की स्थिति में केन्द्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा दिए हैं

चौबीस नवंबर को हास्य अभिनेत्री उमा देवी उर्फ टुनटुन का सोमवार को मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वह ८० बरस की थीं।उन्हें आखरी बार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक समारोह में देखा गया था, जिसमें फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था उमा देवी ने १९६० के दशक में एक पार्श्व गायिका के तौर पर फिल्म नगरी में कदम रखा था और उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी फिल्म 'दर्द' में उनका गाया गीत 'अफसाना लिख रही हूं, दिले बेकरार का' खासा लोकप्रिय हुआ था बाद में उन्होंने फिल्मों में हास्य अभिनेत्री के तौर पर अपनी सशक्त पहचान बनाई और तकरीबन एक सौ फिल्मों में काम किया भारी भरकम शरीर, शरारती आंखों और तीखी आवाज में डायलाग बोलने के अंदाज ने उमादेवी को थोड़े ही अर्से में टुनटुन के तौर पर मशहूर कर दिया

— बृजेश कुमार शुक्ला

 
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।