आस्ट्रेलिया से मई-जून २०२३ की
प्रमुख घटनाएँ
-
रेखा राजवंशी
यों तो ऑस्ट्रेलिया अपेक्षाकृत एक नया देश है पर
ऑस्ट्रेलिया भारतीयों के लिए नई आशा की किरण बना
हुआ है। भ्रमण हो, शिक्षा हो या व्यवसाय, भारतीय यहाँ
आने को लालायित रहते हैं। आज ऑस्ट्रेलिया में बड़ी
संख्या में भारतीय आ रहे हैं, उनकी संख्या अब आठ
लाख तक पहुँचने जा रही है। वे अपने परिश्रम से अपनी
जगह बना रहे हैं। अपनी इस डायरी के माध्यम से मैं
आपको यहाँ की अनेक रोचक घटनाओं की जानकारी देती
रहूँगी।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा
पिछले माह तेईस मई को भारत के प्रधानमंत्री मोदी
ऑस्ट्रेलिया आए तो भारतीय समुदाय ने उनका बढ़ चढ़ कर
स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज़
ने उन्हें बॉस कहकर पुकारा। करीब बीस हज़ार लोगों
के खचाखच भरे हॉल में प्रधानमंत्री ने पैंतालीस
मिनट का भाषण दिया, इस भाषण के दौरान हुई कुछ
मुख्य बातों को अपनी डायरी के माध्यम से आप तक
पहुंचा रही हूँ –
९१ की उम्र में भी मोदी से मिलने आई महिला
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में
ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न देशों से लोग यहाँ आए।
मेलबर्न से भी एक चार्टर्ड प्लेन 'मोदी एयरवेज़' और
बसें 'मोदी एक्सप्रेस' के नाम से चलाई गईं। जिनमें
अनेक भारतवंशी सिडनी पहुँचे।
उन भारतीय मूल के १७७ लोगों में ९१ वर्षीय महिला
भी थीं। ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार,
९१ वर्षीय डॉ नवमणि चंद्र बोस मेलबर्न से अपनी बेटी
के साथ सिडनी में भारतीय प्रधान मंत्री से मिलने
आई थीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद
करती हैं। जब उन्हें पता चला कि वह ऑस्ट्रेलिया आ
रहे हैं तो उन्होंने सिडनी आने की योजना बनाई।और
सिडनी जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
ऑस्ट्रेलिया में कहाँ स्थित है लखनऊ शहर?
मोदी जी ने अपने भाषण के दौरान ऑस्ट्रेलिया के न्यू
साउथ वेल्स में लखनऊ नाम की जगह का उल्लेख किया।
आइये आपको बताएँ कि लखनऊ कहाँ है और इसे किसने
बसाया था?
लखनऊ मिचेल हाईवे पर ऑरेंज से ९ किमी दक्षिण-पूर्व
और सिडनी से २४५ किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
कोई नहीं जानता कि शहर को अपना लखनऊ नाम कैसे मिला।
कुछ लोगों का मानना है कि इसका नाम भारत में लखनऊ
के नाम पर रखा गया था, लखनऊ नाम पहली बार १८६३ में
इस्तेमाल किया गया था।
इस शहर में सोने की खदान थीं और एक समय में यह
वास्तव में स्वर्ण से समृद्ध था। और यहाँ अस्सी
वर्ष की अवधि में १४,००० किलोग्राम का उत्पादन हुआ
था। अन्य लोगों का सुझाव है कि इसका नाम 'लक नाउ'
अंग्रेजी के इन दो शब्दों को मिलकर इसका नाम लखनऊ
रखा गया था क्योंकि स्वर्ण खनन के समय इतने सारे
निवासियों की किस्मत चमक गई थी। जो भी हो यह छोटा
सा शहर अभी भी अपने आँचल में इतिहास को समेटे है।
हैरिस पार्क बना लिटिल इंडिया
हैरिस पार्क एक संपन्न, गतिशील, बहुसांस्कृतिक
केंद्र है जो संस्कृतियों और बड़ी भारतीय आबादी के
मिश्रण के लिए जाना जाता है।
हैरिस पार्क में विग्रम, मैरियन और स्टेशन
स्ट्रीट्स को 'लिटिल इंडिया' के रूप में संदर्भित
किया जाता है, जहाँ २० से अधिक भोजनालय हैं,
रंग-बिरंगी साड़ियाँ, हाथों में चमकीली चूड़ियाँ
और भारतीय मसाले बेचने वाली कई दुकानें हैं जो आपको
सीधे भारत ले जाएँगी। यहाँ के भारतियों ने यहाँ के
नामों का भी भारतीयकरण कर डाला है जैसे हैरिस
पार्क को हरीश पार्क, विग्रम स्ट्रीट को विक्रम
स्ट्रीट और पैरामैटा को परमात्मा कहने का प्रचलन
जारी है। स्थानीय लोगों के दबाव के बाद हैरिस
पार्क के प्रवेश द्वार के रूप में एक लिटिल इंडिया
प्लाक का अनावरण किया गया है। प्रधान मंत्री एँथनी
अल्बनीस ने भी इसे मान्यता दी है।
समीर पांडे लॉर्ड
मेयर पैरामैटा बने
भूतपूर्व काउंसलर समीर पांडे का लॉर्ड मेयर के पद
के लिए चयन किये जाने से भारतीय समुदाय में ख़ुशी
की लहर दौड़ गई। वे पैरामैटा में पहली बार २०१७ में
चुने गए थे और पैरामैटा वार्ड का प्रतिनिधित्व कर
रहे थे।
आई टी की पृष्ठभूमि से आने वाले समीर पांडे भारत
से यहाँ १९९९ में आए। वे एक छोटे आई टी व्यवसाय के
स्वामी हैं और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यहाँ
रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनको कैसा लगा तो
उन्होंने कहा – "लार्ड मेयर के रूप में चयन किये
जाने के बाद नौकरी में मेरा पहला दिन इतना रोमांचक
होगा, मैंने सोचा भी नहीं था। नौकरी के पहले दिन
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान मंत्री
माननीय नरेंद्र मोदी जी और हमारे प्रधान मंत्री
माननीय एँथनी अल्बनीस से मिलने का मौका मिला। मुझे
अच्छा लगा जब मोदी जी ने मेरी तरफ इशारा करके
प्रधानमंत्री एँथनी अल्बनीस से पूछा 'आप इन्हीं की
बात कर रहे थे न? प्रधानमंत्री मोदी ने अपने
सार्वजनिक भाषण के दौरान लॉर्ड मेयर समीर पांडे को
बधाई दी थी।
ब्रिसबेन में जल्द ही खुलेगा भारतीय कॉन्सुलेट
अब तक सिडनी और मेलबर्न में भारतीय कॉन्सुलेट था
और कैनबरा में भारतीय हाई कमीशन। प्रधानमंत्री मोदी
ने घोषणा की कि अब ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड
राज्य के शहर ब्रिसबेन में भी भारतीय कॉन्सुलेट
खुलेगा, जिससे वहाँ रहने वाले भारतवंशियों को
सुविधा हो जाएगी।
विविड सिडनी २०२३
विविड सिडनी प्रकाश, संगीत और नवीनतम विचारों का
एक वार्षिक उत्सव है, जो सिडनी ऑस्ट्रेलिया में हर
वर्ष आयोजित किया जाता है। एक ऐसा उत्सव है, जो २३
दिन के लिए सिडनी को वंडरलैंड में बदल देता है।
विविड सिडनी उत्सव पिछले तेरह साल से मनाया जा रहा
है। यह उत्सव मई और जून में तीन सप्ताह के लिए
मनाया जाता है। विविड सिडनी का आयोजन और प्रबंधन
डेस्टिनेशन न्यू साउथ वेल्स और यहाँ की टूरिज़्म और
प्रमुख कार्यक्रम एजेंसी द्वारा किया जाता है।
विविड सिडनी में मल्टीमीडिया की सहायता से
बिल्डिंग प्रोजेक्शन किया जाता है, जो सिडनी
सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में और उसके आसपास
सिडनी ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिज जैसी
विभिन्न इमारतों और लैंडमार्क को कला के कैनवस में
बदल देता है। हर साल की तरह इस साल २०२३ में भी
विविड सिडनी सर्वोत्तम कलाकारों, विचारकों,
संगीतकारों और पाक विशेषज्ञों के सहयोग से एक नए
रूप में मनाया गया। इसमें ड्रोन शो भी होता है, जो
पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण है। अगर मई जून
में सिडनी आएँ तो इस अद्भुत उत्सव का आनंद अवश्य
उठाएँ।
१ जुलाई २०२३ |