1
अभिव्यक्ति
में डॉ. शुभांगी भड़भड़े
की रचनाएँ
साहित्य संगम में
मराठी से अनूदित-
|
|
शुभांगी भड़भड़े
२१ दिसंबर १९४२ को जन्मी, नागपुर
की निवासी एवं पद्मगंधा प्रतिष्ठान की संस्थापक, अध्यक्ष
शुभांगी भड़भड़े, मराठी की प्रसिद्ध कथाकार, उपन्यासकार,
नाटककार एवं स्तंभकार है।
उन्होंने दो दर्जन से अधिक उपन्यास लिखे हैं, जिनमें से
अधिकांश का हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और
तेलुगू में अनुवाद हो चुका है। उनके नाटक इदं न मम तथा
विवेकानंद के अंडमान निकोबार तथा लेह लद्दाख सहित पूरे भारत
में सैकड़ों प्रदर्शन हुए हैं।
उन्हें अनेक प्रान्तीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित
किया गया है। नागपुर एवं जबलपुर विश्वविद्यालयों में उनके लेखन
पर शोध कार्य हुए हैं।
ईमेल-
|